Logo

धनश्री वर्मा का टूटता सब्र… रियलिटी शो में कैरेक्टर पर वार, रोते हुए बोलीं, "अब और नहीं…”

Rise and Fall: धनश्री वर्मा रिएलिटी शो राइज एंड फॉल में इमोशनल हो गईं. अहाना कुमरा के निजी कमेंट्स से आहत होकर उन्होंने रोते हुए कहा कि अब वह शो जारी नहीं रख पाएंगी.

👤 Samachaar Desk 22 Sep 2025 04:14 PM

युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद से लगातार ट्रोलिंग और निजी जिंदगी पर उठते सवालों का सामना कर रहीं धनश्री वर्मा फिर एक विवाद के कारण सुर्खियों में हैं. इस बार मामला अश्नीर ग्रोवर के रियलिटी शो राइज एंड फॉल से जुड़ा है, जहां साथी कंटेस्टेंट अहाना कुमरा ने उनके पास्ट और कैरेक्टर पर कमेंट कर दिया. इस बात से आहत होकर धनश्री शो के सेट पर ही रो पड़ीं और कहा कि वह अब यह शो आगे नहीं कर पाएंगी.

पास्ट पर उठाए सवाल, धनश्री का टूटा दिल

शो की वायरल क्लिप्स में साफ दिख रहा है कि अहाना ने धनश्री के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की. अहाना ने यहां तक कह दिया कि वह "मर्दों से चिपकती हैं". इस पर धनश्री ने भावुक होकर कहा कि पुराने जख्मों को भुलाकर आगे बढ़ना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन कुछ लोग बार-बार लिमिट क्रॉस कर जाते हैं.

साथ दिया था, फिर भी मिला धोखा

धनश्री ने शो में कहा कि जब अहाना मुश्किलों में थीं, तब उन्होंने और अरबाज ने उनका साथ दिया था. लेकिन अब यह सुनकर वह बेहद निराश हैं कि अहाना उनके पीछे निजी बातें कर रही हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा, "मैं बहुत हर्ट हुई हूं. मैंने कभी अपनी पर्सनल लाइफ को शो पर नहीं लाया, लेकिन अब मुझे इस माहौल में रहना मुश्किल लग रहा है."

भरोसे का टूटना और दर्द का इजहार

धनश्री ने आगे कहा कि वह अब अहाना पर भरोसा नहीं कर सकतीं. "मैंने जिंदगी देखी है और मुझे पता है कि इंसान को किस पर विश्वास करना चाहिए. लेकिन अब मैं किसी से भी बात करके अनसेफ महसूस कर रही हूं."

"अब शो नहीं कर पाऊंगी"

एक और शॉट में धनश्री रोते हुए अश्नीर ग्रोवर से कहती हैं कि जिंदगी में कमबैक करना आसान नहीं होता. लेकिन इस तरह के माहौल में रहना उनके लिए बहुत मुश्किल है. उन्होंने साफ कर दिया कि वह इस शो को आगे जारी नहीं रख पाएंगी.

नकारात्मकता से जूझती धनश्री

धनश्री वर्मा का यह इमोशनल पल सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बन चुका है. कई लोग उनके समर्थन में सामने आए हैं, वहीं कुछ लोग इसे एक और विवाद का हिस्सा बता रहे हैं. लेकिन इतना तय है कि धनश्री बार-बार अपने निजी जीवन के कारण सुर्खियों में आती रही हैं, और इस बार रियलिटी शो ने उनके घावों को और गहरा कर दिया है.