Logo

Shardiya Navratri: नवरात्रि के दौरान घर लाएं ये 7 चीजें, दूर होंगे आर्थिक संकट, बढ़ेगी समृद्धि!

Shardiya Navratri: नवरात्रि 2025 की शुरुआत 22 सितंबर से. जानें कौन-कौन सी चीजें खरीदना शुभ है, जिससे घर में बढ़े समृद्धि, सुख और सकारात्मक ऊर्जा. माता दुर्गा की कृपा पाएं.

👤 Samachaar Desk 22 Sep 2025 04:59 PM

सोमवार, 22 सितंबर 2025 से शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो गया है. नवरात्रि केवल धार्मिक उत्सव नहीं है, बल्कि यह आध्यात्मिक और मानसिक उन्नति का भी समय माना जाता है. इस दौरान मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा-अर्चना होती है. नवरात्रि में कुछ विशेष चीजों की खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है, क्योंकि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा, सुख और समृद्धि आती है.

श्रृंगार का सामान

नवरात्रि में श्रृंगार सामग्री खरीदना बहुत लाभकारी माना जाता है. इसे घर में रखने से सौभाग्य बढ़ता है और घर में सकारात्मक वातावरण बनता है. विशेषज्ञों के अनुसार, सप्तमी, अष्टमी या नवमी के दिन श्रृंगार का सामान खरीदना शुभफलदायक होता है.

देवी-देवताओं की मूर्ति या तस्वीर

इस पावन पर्व में घर में अपनी इष्ट देवी या देवता की मूर्ति या तस्वीर रखना बेहद लाभकारी है. इससे न केवल मानसिक शांति मिलती है, बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा और शुभता का वास भी होता है.

पौधे घर में लाना

नवरात्रि में तुलसी, शमी, केले या मनी प्लांट जैसे पौधे घर में लगाना शुभ माना जाता है. ये पौधे नकारात्मक ऊर्जा को दूर करते हैं और वास्तु दोषों को कम करने में मदद करते हैं.

कामधेनु की मूर्ति

कामधेनु की पूजा और उसकी मूर्ति घर में रखने से धन, स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि में लाभ होता है. नवरात्रि के दौरान कामधेनु की स्थापना से आर्थिक संकट और नकारात्मक ऊर्जा से राहत मिलती है.

घर या जमीन की खरीदारी

नवरात्रि के पावन दिनों में नया घर या जमीन खरीदना भी शुभ माना जाता है. इस दौरान की गई खरीदारी घर में लंबे समय तक समृद्धि और शांति लाती है. नवरात्रि के दौरान नया वाहन खरीदना लाभकारी होता है. विशेषकर शनिवार के दिन खरीदा गया वाहन लंबे समय तक टिकाऊ और लाभकारी रहता है.

अन्य शुभ चीजें

आप नवरात्रि के दिनों में चांदी का सिक्का, श्री यंत्र, चंदन, कलश जैसी चीजें भी घर ला सकते हैं. ये वस्तुएँ माता दुर्गा की कृपा बढ़ाने और घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने में मदद करती हैं.

नवरात्रि का यह पावन पर्व न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि घर और जीवन में समृद्धि और खुशहाली लाने का भी अवसर है. इस अवसर पर सही चीजों की खरीदारी करके आप माता दुर्गा की कृपा को प्राप्त कर सकते हैं.