Ranveer Singh Debut Film Collection: सुपरस्टार रणवीर सिंह अपनी नई फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर चर्चा में हैं. यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जो 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म में रणवीर एक स्पाई एजेंट का किरदार निभा रहे हैं. दर्शकों और क्रिटिक्स की प्रतिक्रिया अच्छी है और उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रणवीर सिंह की पहली फिल्म ने कितनी कमाई की थी? आइए जानते हैं.
रणवीर ने बॉलीवुड में 2010 में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म थी ‘बैंड बाजा बारात’, जिसका निर्देशन मनीष शर्मा ने किया था. यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी थी और आदित्य चोपड़ा व यश चोपड़ा इसके प्रोड्यूसर थे. फिल्म में रणवीर ने एक वेडिंग प्लानर का रोल निभाया और उनके अपोजिट अनुष्का शर्मा थीं. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को एवरेज टैग मिला.
‘बैंड बाजा बारात’ का बजट 13 करोड़ रुपये था. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने लगभग 17.09 करोड़ रुपये कमाए. वहीं, वर्ल्डवाइड इसका कुल कलेक्शन 30 करोड़ रुपये के करीब रहा.
कमाई के मामले में फिल्म एवरेज रही, लेकिन रणवीर और अनुष्का की जोड़ी दर्शकों को पसंद आई. इस फिल्म के बाद रणवीर ने लगातार कई हिट फिल्में दीं, जैसे ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’, ‘गुंडे’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘गली बॉय’.
रणवीर की नई फिल्म ‘धुरंधर’ में उनके साथ कई बड़े स्टार्स हैं, जैसे संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर माधवन। फिल्म की फीमेल लीड सारा अर्जुन हैं, जो बतौर लीड एक्ट्रेस पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आई हैं.
‘धुरंधर’ दो पार्ट की फिल्म है. पहला पार्ट अब रिलीज हो चुका है. फिल्म के पोस्ट क्रेडिट सीन में दर्शकों को बताया गया है कि दूसरा पार्ट 19 मार्च 2026 को रिलीज होगा.