Logo

फिल्मी गेटअप से हटकर सामने आई रानी चटर्जी की रियल लाइफ, फिटनेस फोटोज पर बरसे लाखों लाइक्स

इस बार रानी चटर्जी ने फैंस को चौंका दिया है. फिल्मों के किरदारों से अलग, उन्होंने जिम से अपनी रियल लाइफ फिटनेस तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज पर फैंस ने जमकर तारीफ की और उन्हें स्टैमिना क्वीन कहा.

👤 Samachaar Desk 22 Aug 2025 08:00 PM

भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कही जाने वाली रानी चटर्जी अक्सर अपने अभिनय और गानों से सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने फैंस को एक अलग ही सरप्राइज दिया है. लंबे समय बाद सोशल मीडिया पर उन्होंने ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जो फिल्मों या गानों से नहीं, बल्कि उनकी फिटनेस जर्नी से जुड़ी हैं.

रानी चटर्जी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चार तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह जिम में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा – “कुछ सफर कभी खत्म नहीं होते” और इसके साथ GymLife हैशटैग भी जोड़. फैंस ने तुरंत ही कमेंट बॉक्स में हार्ट इमोजी की बौछार कर दी. किसी ने उनकी मेहनत की तारीफ की तो किसी ने उनके स्टैमिना को सराहा.

फैंस की मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया

रानी के चाहने वालों का कहना है कि वह फिल्मों की शूटिंग और फिटनेस, दोनों को बेहतरीन तरीके से मैनेज करती हैं. एक फैन ने लिखा – “बैक टू बैक शूटिंग और फिर जिम में इतनी मेहनत, ये आपका कमाल का स्टैमिना दिखाता है.” वहीं दूसरे यूजर ने कहा – “मैम, आपकी इसी मेहनत का तो मैं फैन हूं.” इन तस्वीरों में रानी का वो रियल लुक दिखा, जो फैंस कम ही देख पाते हैं. अक्सर वह पर्दे पर पारंपरिक गेटअप में नजर आती हैं, लेकिन असल जिंदगी में उनकी फिटनेस-फोकस्ड साइड अब धीरे-धीरे सामने आ रही है.

फिल्मों से अलग रियल लाइफ का अंदाज

रानी चटर्जी अपनी दमदार एक्टिंग से भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हैं. लेकिन जितना वक्त वह फिल्मों को देती हैं, उतना ही ध्यान वह अपने हेल्थ और फिटनेस पर भी रखती हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर झलकती वर्कआउट वीडियोज इस बात का सबूत हैं कि वह अपनी लाइफस्टाइल में फिटनेस को कितना सीरियसली लेती हैं.

आने वाली फिल्मों में रानी का जलवा

वर्कआउट तस्वीरों के बीच रानी के फैंस के लिए एक और खुशखबरी है. हाल ही में उनकी फिल्म ‘सास बहू चली स्वर्गलोक’ बी4यू टीवी और यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इसके अलावा, रानी इन दिनों ‘इमरती दीदी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें पूरी कहानी उनके किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है. इससे पहले उन्होंने ‘दूधो नहाओ फूलो फलो’ की शूटिंग पूरी की है। बैक टू बैक उनकी कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं, जिनके अपडेट्स वह खुद इंस्टाग्राम पर देती रहती हैं.

निष्कर्ष: एक्टिंग और फिटनेस – दोनों में परफेक्ट

रानी चटर्जी इस समय न सिर्फ पर्दे पर अपनी एक्टिंग से धूम मचा रही हैं बल्कि रियल लाइफ में अपनी फिटनेस से भी फैंस को मोटिवेट कर रही हैं. उनकी नई तस्वीरें साफ दिखाती हैं कि वह केवल एक एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि फिटनेस इंस्पिरेशन भी हैं.