Logo

वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन नहीं दिख रहा रिजल्ट? जानिए 4 बड़ी गलतियां जो आपकी मेहनत पर पानी फेर रही हैं

Weight Loss Tips : वजन कम करने की पूरी कोशिश के बावजूद नतीजे नहीं मिल रहे? हो सकता है आप भी कर रहे हों ये 4 आम लेकिन खतरनाक गलतियां! न्यूट्रिशनिस्ट अमाका ने बताई ऐसी चौंकाने वाली बातें, जो आपकी वेट लॉस जर्नी की सबसे बड़ी रुकावट बन सकती हैं. क्या आप जानना चाहते हैं कि कहां हो रही है चूक? पढ़िए पूरी रिपोर्ट – सच्चाई चौंका सकती है!

👤 Samachaar Desk 22 Aug 2025 07:35 PM

Weight Loss Tips : वेट लॉस की जर्नी जितनी उत्साहजनक लगती है, उतनी ही चुनौतीपूर्ण भी हो सकती है. अक्सर लोग पूरी ईमानदारी से डाइट प्लान और एक्सरसाइज रूटीन फॉलो करते हैं, लेकिन इसके बावजूद जब वजन कम नहीं होता, तो निराशा घेर लेती है. क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों हो रहा है?

दरअसल, कई बार हम कुछ ऐसी छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं जो देखने में मामूली लगती हैं, लेकिन उनका असर हमारी पूरी फिटनेस जर्नी पर पड़ता है. हाल ही में न्यूट्रिशनिस्ट अमाका ने एक वीडियो के जरिए 4 ऐसी आम गलतियों को उजागर किया है, जिनके कारण वजन कम होने में रुकावट आ सकती है.

खाना पूरी तरह छोड़ देना – बड़ी भूल

वजन कम करने के चक्कर में कई लोग खाना छोड़ने लगते हैं. उन्हें लगता है कि कम खाने से जल्दी वजन घटेगा. लेकिन अमाका के मुताबिक यह स्ट्रेटजी उल्टा असर डाल सकती है. जब आप लंबे समय तक भूखे रहते हैं, तो आपकी बॉडी “स्टार्वेशन मोड” में चली जाती है और मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है. इसका नतीजा ये होता है कि अगली बार आप ज्यादा खा लेते हैं यानी ओवरइटिंग. इसका हल है बैलेंस डाइट – यानी शरीर की ज़रूरत के अनुसार कैलोरी लेना.

चीट डे को फ्री पास न समझें

सप्ताहभर की मेहनत के बाद लोग चीट डे मनाते हैं, जहां वे अपनी पसंद की चीजें बिंदास खाते हैं. लेकिन अमाका चेतावनी देती हैं – “अगर आपने पूरे हफ्ते मेहनत की और एक ही दिन में 3000-4000 कैलोरी खा लीं, तो आपकी सारी मेहनत जाया हो सकती है.” बेहतर होगा कि चीट डे में भी पोर्शन कंट्रोल रखें और फुल-डे चीट की बजाय चीट मील पर फोकस करें.

हर ‘हेल्दी’ दिखने वाला स्नैक असल में हेल्दी नहीं होता

मार्केट में कई स्नैक्स जैसे ग्रेनोला बार, लो-फैट बिस्किट्स या नट्स को हेल्दी बताया जाता है, लेकिन इनकी कैलोरी गिनती कम नहीं होती. अमाका के अनुसार, “बिना ध्यान दिए ऐसे स्नैक्स खाने से एक दिन में आपकी 500 से ज्यादा एक्स्ट्रा कैलोरी इनटेक हो सकती है.” इसलिए पैक्ड स्नैक्स से सावधानी रखें और हो सके तो घर के बने ऑप्शन चुनें.

रोज वजन मापने से बचें

वेट लॉस एक धीमी प्रक्रिया है और इसमें सब्र सबसे बड़ा हथियार है. रोजाना वजन नापना और हर दिन फर्क ढूंढना आपको सिर्फ मानसिक तनाव देगा. अमाका का सुझाव है कि सप्ताह में सिर्फ एक बार वजन चेक करें, वो भी एक ही समय और एक जैसे कपड़ों में.

निष्कर्ष:

अगर आप लंबे समय से वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं और रिजल्ट नहीं मिल रहा है, तो इन चार गलतियों पर गौर करें. कभी-कभी हमारी अनजानी आदतें ही सबसे बड़ी रुकावट बन जाती हैं. सही जानकारी, धैर्य और सटीक रणनीति के साथ वेट लॉस जर्नी को सफल बनाया जा सकता है.