रणबीर कपूर ने 2023 में अपने करियर का सुनहरा साल देखा. उनकी दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं- ‘तू झूठी मैं मक्कार’ और ‘एनिमल’. पहली फिल्म ने रोमांटिक कॉमेडी के शौकीनों का दिल जीता, जबकि दूसरी ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिए. ‘एनिमल’ ने न केवल धूम मचाई बल्कि ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर का टैग भी अपने नाम किया. इस सफलता के बाद रणबीर ‘रामायण’ प्रोजेक्ट के लिए चर्चा में हैं, जिसकी पहली झलक सामने आ चुकी है. फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी और पहला हिस्सा 2026 की दिवाली पर आएगा.
आज हम आपको रणबीर कपूर की उस फिल्म की याद दिला रहे हैं, जिसने 2018 में बॉक्स ऑफिस पर बेमिसाल रिकॉर्ड बनाए. ये फिल्म थी ‘संजू’, जो सुपरस्टार संजय दत्त की बायोपिक थी. रणबीर ने इसमें संजय दत्त का किरदार इतनी बारीकी से निभाया कि दर्शक हैरान रह गए. जून 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में इतिहास रच दिया था.
‘संजू’ में रणबीर कपूर ने अपने लुक और हावभाव से संजय दत्त को बिल्कुल जीवंत कर दिया. उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर दर्शक और आलोचक दोनों ने जमकर तारीफ की. इस मेहनत का नतीजा बॉक्स ऑफिस पर साफ दिखा.
फिल्म में रणबीर के साथ अनुष्का शर्मा, विकी कौशल, दीया मिर्जा, मनीषा कोइराला और परेश रावल जैसे कलाकार थे. डायरेक्शन का जिम्मा राजकुमार हिरानी ने संभाला था, जबकि प्रोडक्शन विधु विनोद चोपड़ा और हिरानी ने मिलकर किया. लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से बनी ये फिल्म मेकर्स के लिए सोने का अंडा देने वाली साबित हुई.
रिलीज के पहले ही दिन ‘संजू’ ने भारत में 34.75 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे दिन ये आंकड़ा 38.60 करोड़ तक पहुंचा और तीसरे दिन 46.71 करोड़ का बिजनेस किया. सिर्फ तीन दिनों में फिल्म ने अपना बजट वसूल लिया था.
‘संजू’ का भारत में कुल कलेक्शन 342.57 करोड़ रुपये रहा, जबकि वर्ल्डवाइड इसने 588.50 करोड़ रुपये कमाए. इसने ‘पद्मावत’ को पछाड़ते हुए 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब हासिल किया. ये रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई.