Logo

Laughter Chef Season 2 Winner : एल्विश यादव और करण कुंद्रा ने जीता लाफ्टर शेफ्स 2, ट्रॉफी की अपने नाम…!

Laughter Chef Season 2 Winner : कौन बना लाफ्टर शेफ्स 2 का बादशाह? फिनाले में कुकिंग और कॉमेडी का तड़का लगा, एल्विश-करण की जोड़ी ने सबको चौंकाते हुए जीती ट्रॉफी, जानें रनर-अप कौन रहा!

👤 Samachaar Desk 28 Jul 2025 08:34 AM

Laughter Chef Season 2 Winner : कुकिंग शो का नाम सुनते ही दिमाग में रेसिपीज और किचन ट्रिक्स का ख्याल आता है. लेकिन कलर्स टीवी का शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ इस सोच को पूरी तरह बदल देता है. यहां सिर्फ खाना ही नहीं, बल्कि हंसी का भी भरपूर तड़का परोसा जाता है. पहले सीजन की अपार सफलता के बाद अब सीजन 2 ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया. फिनाले एपिसोड में तो मस्ती और खाने का ऐसा कॉम्बिनेशन देखने को मिला कि सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है.

एल्विश और करण बने विनर

लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का खिताब एल्विश यादव और करण कुंद्रा की जोड़ी ने अपने नाम कर लिया है. फिनाले एपिसोड में दोनों ने न सिर्फ बेहतरीन कुकिंग स्किल्स दिखाईं, बल्कि कॉमेडी से भी माहौल बना दिया. वहीं, रनर-अप रहे अली गोनी और रीम शेख, जिन्होंने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया लेकिन जीत से बस एक कदम दूर रह गए.

शो की पॉपुलैरिटी का सीक्रेट

इस सीजन में कई बड़े नामों ने शो में हिस्सा लिया. खासकर यूट्यूबर एल्विश यादव की एंट्री ने शो की पॉपुलैरिटी को आसमान तक पहुंचा दिया. उनके फैंस को यकीन था कि वे ट्रॉफी अपने नाम करेंगे. हालांकि, शो में उनकी कुकिंग को खूब सराहा गया, लेकिन ट्रॉफी उन्होंने अपने पार्टनर करण के साथ मिलकर जीती. इसके अलावा, रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य जैसी जोड़ी ने शो में ग्लैमर और कॉमेडी का नया तड़का डाला.

कौन-कौन थे इस सीजन के कंटेस्टेंट्स?

लाफ्टर शेफ्स 2 में ग्लैमर और एंटरटेनमेंट का धमाकेदार मिश्रण देखने को मिला. इस सीजन में ये जोड़ीदार शामिल थे –

अली गोनी और रीम शेख

करण कुंद्रा और एल्विश यादव

रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य

अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन

कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक

निया शर्मा और सुदेश लहरी.

शुरुआत में मनारा चोपड़ा और अब्दू रोजिक भी शो का हिस्सा थे, लेकिन बाद में बाहर हो गए. उनकी जगह पर रीम शेख और निया शर्मा की री-एंट्री हुई, जो पहले सीजन में भी नजर आ चुकी थीं.

कुकिंग + कॉमेडी = परफेक्ट रेसिपी

लाफ्टर शेफ्स 2 ने यह साबित कर दिया कि टीवी पर अब सिर्फ रेसिपीज नहीं, बल्कि एंटरटेनमेंट की भी डिमांड है. ऐसे में यह शो कुकिंग रियलिटी शोज के लिए एक नया बेंचमार्क सेट कर चुका है. अब फैंस को इंतजार है कि सीजन 3 में कौन धमाल मचाएगा!