Logo

Rakshabandhan 2025 : रक्षाबंधन पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन का छलका दर्द, पुराने वीडियो संग लिखा दिल छू लेने वाला मैसेज

Rakshabandhan 2025 : रक्षाबंधन पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने पुराने वीडियो संग दिया भावुक संदेश. श्वेता आज इस खास दिन पर अपने भाई को बहुत याद कर रही हैं.

👤 Samachaar Desk 09 Aug 2025 09:37 AM

Rakshabandhan 2025 : रक्षाबंधन का त्योहार हर भाई-बहन के रिश्ते में मिठास और अपनापन घोल देता है, लेकिन कुछ रिश्ते समय से पहले टूट जाने के बाद सिर्फ यादों में ही जिंदा रहते हैं. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत, जो जून 2020 में इस दुनिया को अलविदा कह गए, आज भी लाखों दिलों में बसे हैं. इस बार, जब हर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांध रही है, सुशांत की बहनें अपने प्यारे भाई को याद कर आंसुओं में भीग रही हैं.

बहन श्वेता का भावुक संदेश

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रक्षाबंधन 2025 पर अपने इंस्टाग्राम पर एक पुराना, यादों से भरा वीडियो साझा किया. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, "कभी-कभी लगता है जैसे तुम कहीं गए ही नहीं, बस परदे के पीछे खड़े चुपचाप देख रहे हो. लेकिन अगले ही पल अहसास होता है कि अब तुम्हारी हंसी सिर्फ एक गूंज है और तुम्हारी आवाज धुंधली सी याद.”

बयां से परे दर्द

श्वेता ने आगे लिखा कि अपने भाई को खोने का दर्द इतना गहरा है कि शब्द भी उसके सामने बौने पड़ जाते हैं. यह दर्द उनके भीतर चुपचाप बसा है—इतना पवित्र कि जोर से कहा नहीं जा सकता और इतना विशाल कि समेटा नहीं जा सकता. उन्होंने महसूस कराया कि यह भौतिक संसार कितना क्षणभंगुर है और हमारे रिश्ते कितने नाजुक होते हैं.

दिल में अब भी राखी बांधना

अपने संदेश के अंत में श्वेता ने लिखा, "मुझे पता है कि हम फिर मिलेंगे, समय और कहानियों से परे, जहां आत्माएं सिर्फ प्रेम की मौन भाषा में एक-दूसरे को पहचानती हैं. तब तक, मैं अपने दिल में तुम्हारी कलाई पर राखी बांधती रहूंगी और प्रार्थना करती रहूंगी कि जहां भी हो, वहां खुशी, शांति और उजाला तुम्हारे साथ हो.”

फैंस भी हुए भावुक

श्वेता का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस कमेंट कर सुशांत को याद कर रहे हैं, कुछ ने उनकी फिल्मों के डायलॉग साझा किए तो कुछ ने उनकी मुस्कान को “हमेशा याद रहने वाली” बताया.