Logo

25 साल बाद ‘तुलसी’ की धमाकेदार वापसी: क्या ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ तोड़ेगा ‘अनुपमा’ का रिकॉर्ड?

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 : सिर्फ एक हफ्ते में स्मृति ईरानी का ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ बना चर्चा का केंद्र, लेकिन क्या यह ‘अनुपमा’ का ताज छीन पाएगा? अगले हफ्तों में होगा बड़ा खुलासा!

👤 Samachaar Desk 09 Aug 2025 09:54 AM

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 : भारतीय टीवी के इतिहास में ऐसे मौके कम ही आते हैं, जब कोई शो दो दशक से भी ज्यादा समय बाद उसी जोश और जुनून के साथ लौटे. स्मृति ईरानी का आइकॉनिक सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अब अपने दूसरे सीजन के साथ फिर से दर्शकों के सामने है. पुरानी स्टार कास्ट, वही प्रोडक्शन हाउस और वही नेटवर्क - इन सबके साथ शो ने टीवी पर वापसी की और पहले हफ्ते में ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया. टीआरपी के आंकड़े बताते हैं कि शो को 2.3 रेटिंग मिली, जबकि पहले एपिसोड ने 2.5 की मजबूत शुरुआत की.

स्मृति ईरानी का पुरानी यादों से जुड़ा इमोशनल कनेक्शन

फिल्मीबीट से बातचीत में स्मृति ईरानी ने अपने शुरुआती दिनों की चुनौतियों को याद किया. उन्होंने कहा- ‘जब हमने यह शो 25 साल पहले शुरू किया था, तब न सोशल मीडिया था, न ओटीटी प्लेटफॉर्म, न पीआर मशीनरी. यहां तक कि दर्शकों को बताने के लिए कोई इंस्टाग्राम पोस्ट या होर्डिंग भी नहीं होते थे. उस वक्त बिना किसी प्रचार के दर्शकों के दिल जीतना ही हमारी असली उपलब्धि थी.”

“इतिहास हमने तब भी रचा था, आज भी रच रहे हैं”

स्मृति का मानना है कि अतीत में सीमित संसाधनों के बावजूद एक मजबूत प्रोडक्ट पेश करना ऐतिहासिक उपलब्धि थी और आज 25 साल बाद उसी टीम के साथ वापसी करना भी उतना ही बड़ा कारनामा है. उन्होंने कहा- टीवी इंडस्ट्री में ऐसा कोई उदाहरण नहीं है, जहां कोई शो इतने सालों बाद उसी कास्ट और प्रोडक्शन हाउस के साथ लौटकर सफल हो. हम किसी आंकड़े या कमाई के दबाव में नहीं हैं, क्योंकि हमने पहले ही अपना लोहा मनवाया है.”

‘अनुपमा’ का ताज अभी दूर

सीजन-2 को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बज बना था, यहां तक कि कयास लगाए गए कि यह शो टीआरपी चार्ट पर ‘अनुपमा’ को पीछे छोड़ देगा. हालांकि पहले हफ्ते में ऐसा नहीं हो पाया. फिलहाल ‘अनुपमा’ का दबदबा बरकरार है, लेकिन दर्शकों की दिलचस्पी को देखते हुए यह कहना जल्दबाजी होगी कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ आगे क्या कमाल दिखाएगा.

राजनीति से टीवी पर वापसी

लंबे वक्त से राजनीति में सक्रिय रहने के बाद स्मृति ईरानी का टीवी पर यह बड़ा कमबैक है. ‘तुलसी’ के रूप में उनकी पहचान आज भी लोगों के दिलों में ताजा है और यही वजह है कि दर्शक एक बार फिर उस किरदार को देखने के लिए उत्साहित हैं.

आगे की राह

टीवी जगत में जहां नए-नए शो तेजी से आते और जाते हैं, वहीं 25 साल बाद किसी क्लासिक शो का लौटना दर्शाता है कि कंटेंट और किरदार अगर दिल में जगह बना लें, तो समय भी उन्हें फीका नहीं कर सकता. अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले हफ्तों में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ क्या वाकई अपने पुराने जादू को दोहरा पाता है या नहीं.