बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के भाई और मेला फेम एक्टर फैसल खान अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. फिल्मी सफर भले ही सफल न रहा हो, लेकिन निजी जिंदगी के उतार-चढ़ाव ने उन्हें लगातार मीडिया की नजरों में बनाए रखा. पारिवारिक मतभेद, अकेलेपन और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों के बीच फैसल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में चौंकाने वाले खुलासे किए. उन्होंने बताया कि वह अपने भाई आमिर से रिश्ते सुधारना चाहते थे, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद यह मुमकिन नहीं हो सका.
फैसल ने बताया कि उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े सितारों से मदद की गुहार लगाई ताकि वह आमिर के साथ अपने रिश्ते में आई दूरी को मिटा सकें. उनका दावा है कि परिवार के कुछ लोग उनके रिश्ते में “जहर” घोल रहे थे. फैसल के मुताबिक, उन्होंने आदित्य चोपड़ा से अपॉइंटमेंट लेने की कोशिश की, यहां तक कि यशराज स्टूडियो के बाहर जाकर एक नोट भी छोड़ा, लेकिन जवाब नहीं मिला. उन्होंने शाहरुख खान को फोन करने और मन्नत के बाहर जाने की भी कोशिश की, लेकिन वहां भी बात आगे नहीं बढ़ी.
फैसल ने स्वीकार किया कि उन्हें डर था, क्योंकि आमिर खान इंडस्ट्री में बेहद ताकतवर हैं. उन्होंने कहा, “आमिर बहुत बड़े स्टार हैं, लोग सोचते थे कि अगर मैं उनके खिलाफ बोल रहा हूं तो मैं पागल ही होऊंगा. सभी को आमिर पर भरोसा था.”
अपने संघर्ष के दिनों में फैसल निर्देशन की राह पर भी चलना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने अरबाज खान से मुलाकात कर सलमान खान तक संदेश पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन अरबाज ने व्यस्तता का हवाला देकर मना कर दिया. फैसल का कहना है कि उन्होंने सैफ अली खान और करीना कपूर को भी एक प्रोजेक्ट में कास्ट करने का प्रस्ताव दिया, लेकिन उनके सेक्रेटरी ने कभी जवाब नहीं दिया.