Logo

‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से मचाया धमाल, अब राघव जुयाल की झोली में आई बड़ी फिल्म – साथ नजर आएंगी ये एक्ट्रेस

डांसर से एक्टर बने राघव जुयाल अब रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे. उनके साथ होंगी सई मांजरेकर. दोनों की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर दिखेगी.

👤 Samachaar Desk 09 Oct 2025 07:32 PM

डांस रियलिटी शो से करियर की शुरुआत करने वाले राघव जुयाल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनकी डांसिंग स्किल्स, एंकरिंग टैलेंट और अब एक्टिंग के कारण वे हर किसी के दिल में अपनी खास जगह बना चुके हैं. ‘डीआईडी’ जैसे शो से पहचान बनाने के बाद राघव ने कई डांस शोज को होस्ट किया और धीरे-धीरे कैमरे के सामने एक्टिंग में भी हाथ आजमाना शुरू किया.

अब खबर आ रही है कि राघव जुयाल को एक नई रोमांटिक थ्रिलर फिल्म मिल चुकी है, जिसमें उनके साथ दिखेंगी सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सई मांजरेकर.

डांसर से एक्टर तक का सफर

राघव जुयाल ने करियर की शुरुआत डांसिंग से की थी. अपनी अनोखी स्लो मोशन डांसिंग स्टाइल के चलते वह जल्दी ही पॉपुलर हो गए और फिर कई बड़े डांस रियलिटी शोज को होस्ट भी किया.

लेकिन राघव यहां नहीं रुके. उन्होंने सोचा, “जब दूसरे एक्टर्स कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं?” इसी सोच के साथ उन्होंने एक्टिंग की ओर कदम बढ़ाया.

‘किल’ और ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से मिला पहचान

राघव की एक्टिंग को असली पहचान मिली फिल्म ‘किल’ से, जिसमें उन्होंने नेगेटिव रोल निभाया और सभी को चौंका दिया. इस फिल्म में उनके साथ लक्ष्य लालवानी भी थे.

इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की सीरीज ‘The Bad Boys of Bollywood’ में कमाल का परफॉर्मेंस दिया. इस सीरीज में उनकी कॉमिक टाइमिंग और स्क्रीन प्रेजेंस को खूब सराहा गया. उनकी रील्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं और फैन्स ने उन्हें एक सीरियस एक्टर के तौर पर देखना शुरू कर दिया.

अब रोमांटिक थ्रिलर में दिखेंगे राघव

अब ताजा जानकारी के मुताबिक, राघव जुयाल को एक नई रोमांटिक थ्रिलर फिल्म मिल गई है. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में उनके साथ होंगी सई मांजरेकर, जो सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ से बॉलीवुड में नजर आई थीं.

इस बात का हिंट खुद राघव ने दिया है. हाल ही में सई ने इंस्टाग्राम पर एक ब्यूटी वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपना स्किनकेयर रूटीन दिखा रही थीं. इस पर राघव ने मजेदार कमेंट किया: शूट पर ले आना यह सब. इस फनी कमेंट ने फैन्स का ध्यान खींचा और चर्चा शुरू हो गई कि ये दोनों साथ में कोई प्रोजेक्ट कर रहे हैं. बाद में रिपोर्ट्स से ये लगभग कन्फर्म हो गया कि राघव और सई एक साथ फिल्म में नजर आएंगे.

फिल्म की डिटेल्स अभी रहस्य

फिलहाल फिल्म से जुड़ी बाकी जानकारी को गुप्त रखा गया है. ना ही राघव का रोल बताया गया है और ना ही फिल्म के डायरेक्टर या टाइटल की पुष्टि हुई है.

लेकिन एक बात तय है – यह एक फ्रेश जोड़ी होगी, जिसे पहली बार स्क्रीन पर साथ देखना फैन्स के लिए काफी एक्साइटिंग रहेगा.

सई मांजरेकर: सलमान की हीरोइन से अब नई पारी

सई मांजरेकर ने सलमान खान के साथ ‘दबंग 3’ में बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वह फिल्म ‘मेजर’ में भी नजर आईं. अब राघव के साथ उनकी जोड़ी देखना दिलचस्प रहेगा.

दूसरी तरफ, राघव की बढ़ती फैन फॉलोइंग और सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता देखकर लगता है कि अब वो पूरी तरह से एक लीड एक्टर के रूप में तैयार हैं.