बॉलीवुड में 90 के दशक की शुरुआत एक नए एक्शन हीरो के आगमन से हुई, जिसने डेब्यू करते ही इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया. ये थे अजय देवगन, जिन्होंने फिल्म ‘फूल और कांटे’ के जरिए न सिर्फ एंट्री ली बल्कि सीधा स्टारडम की सीढ़ी चढ़ गए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये फिल्म पहले किसी और सुपरस्टार को ऑफर की गई थी?
अजय देवगन के फिल्मी करियर की शुरुआत जितनी धमाकेदार रही, उतनी ही दिलचस्प है इसके पीछे की कहानी. दरअसल, ‘फूल और कांटे’ पहले अक्षय कुमार को ऑफर की गई थी. उस समय दोनों ही कलाकार इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे थे.
एक इवेंट के दौरान खुद अक्षय कुमार ने खुलासा किया था कि वो इस फिल्म के लिए तैयार थे, लेकिन अचानक कॉल आया कि उनकी जगह किसी और को ले लिया गया है. अक्षय ने मजाक में कहा था, "इसने (अजय ने) मुझे धक्का मार दिया!"
‘फूल और कांटे’ सिर्फ अजय देवगन की ही नहीं, बल्कि लीड एक्ट्रेस मधु की भी पहली फिल्म थी. इस फिल्म में अजय का बाइक पर एक्शन सीन तो इतना फेमस हुआ कि वो आज भी याद किया जाता है.
फिल्म का निर्देशन किया था संदेश कोहली ने और इसे प्रोड्यूस किया था दिनेश बी. पटेल ने. नवंबर 1991 में रिलीज हुई इस मूवी ने अजय को रातों-रात स्टार बना दिया.
‘फूल और कांटे’ सिर्फ पॉपुलैरिटी में ही नहीं, बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट रही. करीब 2.5 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 11.50 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई की और सुपरहिट साबित हुई.
इस फिल्म ने न सिर्फ अजय देवगन की पारी शुरू की, बल्कि उन्हें बॉलीवुड में एक लंबे और सफल करियर की बुनियाद भी दी और इस फिल्म के बाद से अजय देवगन ने बहुत सी फिल्म की और लोगों के दिलों में छा गए.