Logo

नागार्जुन के बेटे अखिल की शाही शादी में सितारों की भीड़, शोभिता से लेकर राम चरण तक ने दी दस्तक

Akhil Akkineni Wedding : साउथ स्टार नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी आज हैदराबाद में जैनब रावजी से शादी कर रहे हैं. शादी अन्नपूर्णा स्टूडियो में हो रही है और ये एक प्राइवेट फंक्शन है. वायरल तस्वीरों में शादी का जश्न शानदार तरीके से शुरू हो चुका है.

👤 Samachaar Desk 06 Jun 2025 08:55 AM

Akhil Akkineni Wedding : साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन इन दिनों पारिवारिक खुशी में डूबे हुए हैं. आज यानी 6 जून को उनके छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी शादी (Akhil Akkineni Wedding) के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दुल्हन बन रही हैं जैनब रावजी, जो मशहूर बिजनेसमैन जुल्फी रावजी की बेटी हैं. ये शादी हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में हो रही है, जहां पहले नागा चैतन्य की शादी भी हुई थी.

शादी को निजी रखा गया है, लेकिन इसमें शामिल होने वालों की लिस्ट किसी फिल्मी फंक्शन से कम नहीं. राम चरण, चिरंजीवी, उनकी पत्नी सुरेखा, नागा चैतन्य, और शोभिता धुलिपाला जैसे सेलेब्स पहले ही फंक्शन में शामिल हो चुके हैं. वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियोज से साफ है कि परिवार और खास मेहमानों के लिए ये जश्न किसी ग्रैंड सेलिब्रेशन से कम नहीं.

शोभिता का लुक बना चर्चा का विषय

फंक्शन में शोभिता धुलिपाला का अंदाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने गोल्डन साड़ी और फुल स्लीव ब्लाउज पहना, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. वहीं नागा चैतन्य और राम चरण भी पारंपरिक कुर्ते-पायजामे में बेहद स्मार्ट लगे. चिरंजीवी और सुरेखा की मौजूदगी ने शादी को और खास बना दिया.

सगाई से शादी तक का सफर

अखिल और जैनब की सगाई पिछले साल नवंबर में हुई थी. अब शादी भी उसी अंदाज में हो रही है – सादगी और निजी माहौल के बीच, लेकिन सेलेब्रिटी टच के साथ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के सारे फंक्शन परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में संपन्न हो रहे हैं.

नागार्जुन के बारे में

नागार्जुन एक फेमस साउथ इंडियन एक्टर, निर्माता और बिजनेसमैन हैं. उनका पूरा नाम अक्किनेनी नागार्जुन है. वे तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार माने जाते हैं और रोमांटिक, एक्शन व सामाजिक फिल्मों में अपने बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ‘शिवा’, ‘अन्नामाया’, ‘मंजिल मंजिल’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. नागार्जुन अन्नपूर्णा स्टूडियोज और अन्नपूर्णा फिल्म स्कूल के मालिक हैं. वे न सिर्फ एक सफल अभिनेता हैं बल्कि एक अच्छे पारिवारिक व्यक्ति भी हैं. उनके दो बेटे हैं – नागा चैतन्य और अखिल अक्किनेनी, जिनमें से दोनों फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं.