Bigg Boss 19, Pawan Singh: सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 19’ अपने ग्रैंड फिनाले को लेकर चर्चाओं में है. फिनाले में कई खास मेहमान शामिल होने वाले हैं, जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का भी नाम है. हालांकि फिनाले से ठीक पहले पवन सिंह को धमकी मिली, जिससे उनके शो में आने को लेकर सवाल उठ गए.
सूत्रों के अनुसार, पवन सिंह को धमकी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के किसी सदस्य की ओर से फोन पर दी गई. धमकी देने वाले ने पवन सिंह से कहा कि अगर उन्होंने फिनाले में सलमान खान के साथ स्टेज शेयर किया, तो उनके करियर को नुकसान पहुंच सकता है. साथ ही, उनसे मोटी रकम भी मांगी गई.
फोन करने वाले ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और पवन सिंह को चेतावनी दी कि फिनाले में भाग लेने पर उन्हें आगे काम नहीं मिलेगा. धमकी मिलने के बावजूद, पवन सिंह ने फिनाले में शामिल होने का फैसला किया.
पवन सिंह ने तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को मामले की जानकारी दी. पुलिस अब कॉल डिटेल्स और मोबाइल नंबर के आधार पर जांच कर रही है. फिनाले में पवन सिंह की एंट्री सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
यह पहला मामला नहीं है. सलमान खान को पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से कई धमकियां मिल चुकी हैं. लगातार इन धमकियों के बाद उनकी सुरक्षा में इजाफा किया गया है.
पवन सिंह को धमकी मिलने के बावजूद उन्होंने शो में हिस्सा लेने का फैसला किया है. फिनाले में उनकी एंट्री सुरक्षा के साथ सुनिश्चित होगी. यह घटना बताती है कि जोखिम के बावजूद कलाकार अपने फैंस के लिए डटे रहते हैं.