इंडियन म्यूज़िक कंपोजर पलाश मुच्छल और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार स्मृति मंधाना 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी से पहले की रस्मों का सिलसिला तेज़ी से चल रहा है और इसी कड़ी में उनकी संगीत सेरेमनी के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इस पूरे कार्यक्रम में रोमांस, मज़ेदार सरप्राइज और ग्लैमरस पलों की भरमार दिखाई दी.
संगीत की शाम के दौरान पलाश ने अपनी होने वाली दुल्हन के लिए बेहद खास अंदाज़ में प्यार जताया. उन्होंने स्टेज पर माइक उठाया और स्मृति को देखते हुए मशहूर गाना "गुलाबी आंखें जो तेरी देखीं" गाना शुरू किया. स्मृति ने भी मुस्कुराते हुए इस सरप्राइज को एंजॉय किया और उनका यह कैंडिड रिएक्शन सबका दिल जीत ले गया. मेहमानों के बीच यह पल सबसे हाइलाइट बना रहा और लोग लगातार तालियां बजाते रहे.
इसके बाद कपल ने सलमान खान–प्रियंका चोपड़ा फिल्म सलाम-ए-इश्क के मशहूर गाने “तेनू लेकर” पर रोमांटिक डांस किया. दोनों की केमिस्ट्री और डांस मूव्स देखकर सभागार तालियों से गूंज उठा. डांस के अंत में दोनों ने एक प्यारा-सा रोमांटिक पोज दिया, जिस पर मेहमानों ने चीयर कर माहौल और भी उत्साहित बना दिया.
पलाश ऑल-ब्लैक आउटफिट में बेहद डैशिंग लगे. स्मृति ने गोल्डन गाउन में सबका ध्यान खींच लिया. दोनों की जोड़ी को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं, “क्यूटेस्ट कपल, बेस्ट वाइब्स”, “दोनों साथ में जादू जैसे लग रहे हैं”.
संगीत में एक और शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली जब पलाश–स्मृति ने फिल्म ओम शांति ओम का रोमांटिक गाना "अगर मैं कहूँ" पर डांस किया. इस परफॉर्मेंस के बाद भी उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांधते नजर आए.
पलाश की बहन और मशहूर सिंगर पलक मुच्छल ने भी कपल के साथ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” इन फोटो में स्मृति पर्पल कट-आउट इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में नजर आईं, जिस पर फैंस दिल हार बैठे.
संगीत से पहले स्मृति ने अपने टीममेट्स जेमिमा रोड्रिग्स, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी के साथ मजेदार डांस कर अपने एंगेजमेंट की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई के गाने "समझो हो ही गया" पर परफॉर्म किया, और आखिर में अपनी एंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट की.
अब सभी की नजरें 23 नवंबर पर टिकी हैं, जब पलाश और स्मृति आधिकारिक रूप से पति-पत्नी बन जाएंगे. फैंस और क्रिकेट–म्यूजिक दोनों इंडस्ट्री के लोग इस खूबसूरत जोड़ी को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं.