बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर हमेशा अपने अनोखे फैशन सेंस, स्टाइल और एलीगेंस के लिए जानी जाती हैं. चाहे रेड कार्पेट हो या कैजुअल लुक सोनम अपने हर लुक से ट्रेंड सेट कर देती हैं. अब एक बार फिर वह सुर्खियों में हैं, क्योंकि सोनम जल्द ही अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस बेहद खुश हैं और बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है.
कुछ दिनों पहले सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पोस्ट के जरिए अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि उनकी जिंदगी में एक और खुशी आने वाली है. उनकी यह घोषणा आते ही फैंस, सेलेब्रिटी और दोस्तों ने उन्हें दिल खोलकर शुभकामनाएं दीं.
अब सोनम ने अपने बेबी बंप के साथ कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह पहले की तरह स्टाइलिश और बेहद ग्रेसफुल नजर आ रही हैं. सोनम की तस्वीरें देखने के बाद यूजर्स उनके ग्लो और मातृत्व की खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
नई तस्वीरों में सोनम कपूर ने सफेद रंग का अनारकली स्टाइल सूट पहना है, जो उनके प्रेग्नेंसी ग्लो के साथ बेहद खूबसूरत लग रहा है. उन्होंने अपने बालों को सिंपल पर स्टाइलिश तरीके से सेट किया है और एक छोटा सा बैग कैरी करते हुए कैमरे के सामने पोज दिया है.
सोनम ने अपने फोटो पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “दिल बदलता नहीं… बस औरों के लिए धड़कने लगता है.” उनके इस कैप्शन ने फैंस का दिल जीत लिया और सोशल मीडिया पर लोग उन्हें लगातार शुभकामनाएं दे रहे हैं.
तस्वीरें सामने आने के बाद यूजर्स और फॉलोअर्स ने सोनम कपूर को ढेर सारी बधाइयाँ दीं. किसी ने लिखा—“बधाई हो मैम”, तो किसी ने उनकी तारीफ करते हुए लिख दिया “आपके जैसा कोई नहीं.” कई यूजर्स ने लिखा कि सोनम मां बनने वाली मम्मियों में सबसे खूबसूरत नजर आती हैं.सोशल मीडिया पर सोनम की यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई है और हर कोई उनके प्रेग्नेंसी लुक की चर्चा कर रहा है.
सोनम कपूर और बिजनेसमैन आनंद आहूजा की लव स्टोरी हमेशा से चर्चा में रही है. कई साल डेट करने के बाद दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली थी. शादी के लगभग चार साल बाद 2022 में सोनम और आनंद के घर बेटे वायु का जन्म हुआ. यह कपल अक्सर अपने बेटे वायु के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर करता रहता है.
अब खबर है कि सोनम कपूर एक बार फिर अपने परिवार में नए सदस्य का स्वागत करने वाली हैं. माना जा रहा है कि साल 2026 की शुरुआत में सोनम अपने दूसरे बच्चे को जन्म दे सकती हैं.
सोनम कपूर की दूसरी प्रेग्नेंसी की खबरें आने के बाद फैंस इस खूबसूरत जर्नी के हर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. सोनम ने हमेशा अपनी प्रेग्नेंसी को बेहद ग्रेसफुल और पॉजिटिव तरीके से लोगों तक पहुंचाया है, और इस बार भी वह अपने खास स्टाइल और एटिट्यूड से सभी को इंस्पायर कर रही हैं.