बॉलीवुड में इन दिनों पादुकोण और देओल परिवार को लेकर चर्चा गर्म है. वजह है दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा पादुकोण की शादी की खबरें. अनीशा भले ही लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन उनका रिश्ता इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है. अभी तक परिवार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही दोनों परिवार एक नए रिश्ते में जुड़ सकते हैं.
अनीशा लंबे समय से रोहन आचार्य के साथ रिश्ते में हैं. रोहन भले ही सार्वजनिक रूप से ज्यादा न दिखते हों, लेकिन उनका पारिवारिक बैकग्राउंड फिल्म जगत से जुड़ा है. रोहन फेमस फिल्मकार बिमल रॉय के परपोते हैं. रोहन और सनी देओल के परिवार के बीच भी एक संबंध है. सनी देओल के बेटे करण देओल की पत्नी दिशा आचार्य, रोहन की बहन हैं. इस तरह पादुकोण और देओल परिवार का रिश्ता भी नजदीक माना जा रहा है.
कई रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि अनीशा और रोहन की सगाई हो चुकी है. हालांकि, न तो दीपिका और न ही अनीशा ने सोशल मीडिया पर इस बारे में कोई तस्वीर या जानकारी शेयर की है. रोहन का सोशल मीडिया अकाउंट भी निजी है, लेकिन दीपिका पादुकोण उन्हें फॉलो करती हैं. ये भी बताया जाता है कि रणवीर सिंह और रोहन के परिवार के बीच पहले से ही अच्छे संबंध हैं.
माना जाता है कि अनीशा और रोहन की मुलाकात रणवीर सिंह की फैमिली गैदरिंग में हुई थी. वहीं से दोनों की बातचीत शुरू हुई और समय के साथ रिश्ता आगे बढ़ा. रोहन अपने पिता की ट्रैवेल एजेंसी के काम से जुड़े हैं. अनीशा एक प्रोफेशनल गोल्फर हैं और दीपिका के ट्रस्ट ‘लीव लव लाफ’ के लिए भी काम करती हैं.
भले ही खबरें जोरों पर हैं, लेकिन दोनों परिवारों की ओर से अभी तक शादी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. प्रशंसक और मीडिया दोनों ही इस नए रिश्ते पर पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं.