बिहार के छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2026 की आधिकारिक तारीखें जारी कर दी हैं. अगले साल की परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह तय हो चुकी है और इस बार परीक्षा प्रणाली में एक बड़ा बदलाव भी देखने को मिलेगा. अब स्टूडेंट्स अपनी परीक्षा से जुड़ी जानकारियां एआई चैटबॉट के जरिए भी प्राप्त कर सकेंगे. तकनीक के इस उपयोग को बोर्ड की एक आधुनिक पहल माना जा रहा है.
जारी कार्यक्रम के अनुसार, इंटरमीडिएट 2026 की परीक्षाएं 2 फरवरी से 13 फरवरी 2026 तक आयोजित होंगी. 12 दिनों में आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस — सभी स्ट्रीम की परीक्षाएं तय शेड्यूल के अनुसार ली जाएंगी. इंटर परीक्षाओं के पूरा होते ही मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2026 तक चलेगी. यानी कि फरवरी का महीना पूरी तरह परीक्षा माह होगा.
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि जिन छात्रों की मुख्य परीक्षा छूट जाएगी या जिनका रिज़ल्ट अपेक्षित नहीं होगा, उनके लिए कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षाएं अप्रैल–मई 2026 के बीच आयोजित की जाएंगी. इसके बाद मैट्रिक और इंटर दोनों के रिज़ल्ट मई–जून 2026 में घोषित किए जाएंगे.
इस बार परीक्षा प्रणाली में एक नई तकनीकी सुविधा जोड़ी गई है. छात्रों को एडमिट कार्ड, परीक्षा कार्यक्रम, मार्किंग स्कीम, प्रैक्टिकल की तिथियां, सेंटर सूची जैसे सभी अपडेट एआई चैटबॉट पर मिलेंगे. यह सुविधा बिहार बोर्ड को देश के उन बोर्डों की सूची में शामिल करती है, जो परीक्षा प्रबंधन में डिजिटल इनोवेशन का उपयोग कर रहे हैं.
बोर्ड के अनुसार अभी तक 15,02,021 छात्र मैट्रिक और 13,07,241 छात्र इंटर के लिए आवेदन कर चुके हैं. जिन विद्यार्थियों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, उनके लिए राहत की बात यह है कि फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है. इस संबंध में बोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्देश भी दिया है कि वे विद्यार्थियों की सूची जल्दी अपडेट करें ताकि किसी का नाम शामिल होने से न छूटे.
हर साल की तरह इस बार भी बोर्ड ने परीक्षा तिथियां समय से पहले जारी कर दी हैं, ताकि छात्रों को तैयारी का पर्याप्त समय मिल सके. परीक्षा कैलेंडर के जल्दी जारी होने से छात्रों को अपनी पढ़ाई को व्यवस्थित तरीके से प्लान करने में मदद मिलती है. इस बार का सबसे बड़ा आकर्षण एआई चैटबॉट है, जो परीक्षा-सम्बंधी भ्रम और गलत जानकारी को कम करेगा.
बिहार बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए जारी कार्यक्रम छात्रों के लिए एक बड़ी राहत है. फरवरी में परीक्षाएं, अप्रैल–मई में कंपार्टमेंटल और मई–जून में रिज़ल्ट — पूरे वर्ष का शैक्षणिक कैलेंडर अब सामने है. इसके साथ ही एआई चैटबॉट जैसी सुविधा यह दर्शाती है कि बिहार बोर्ड अपनी प्रणालियों को समय के साथ आधुनिक बना रहा है.