Logo

एक नहीं, दो नहीं… 25 बार साथ आए स्क्रीन पर! निरहुआ-आम्रपाली की जोड़ी के पीछे की असली कहानी जानकर आप भी चौंक जाएंगे

भोजपुरी सिनेमा की सबसे हिट जोड़ियों में से एक हैं दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और आम्रपाली दुबे. दोनों ने अब तक साथ में 25 से ज्यादा फिल्में की हैं. निरहुआ का कहना है कि जब उनकी पहली फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ हिट हुई, तो दर्शकों ने खास तौर पर आम्रपाली को देखने के लिए फिल्म बार-बार देखी.

👤 Samachaar Desk 05 Sep 2025 08:33 PM

भोजपुरी सिनेमा में कई ऐसी जोड़ियां हैं जिन्हें लोग बार-बार बड़े पर्दे पर देखना पसंद करते हैं. लेकिन कुछ जोड़ी ऐसी होती है, जो दर्शकों के दिलों में बस जाती है. ऐसी ही एक जोड़ी है दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और आम्रपाली दुबे की, जिनकी केमिस्ट्री ना सिर्फ फिल्मों में हिट रही है, बल्कि यूट्यूब और सोशल मीडिया पर भी इस जोड़ी का जादू खूब चला है.

क्यों करते हैं निरहुआ बार-बार आम्रपाली के साथ फिल्में?

एक इंटरव्यू में जब निरहुआ से पूछा गया कि वो आम्रपाली के साथ इतनी ज्यादा फिल्में क्यों करते हैं, तो उनका जवाब बेहद सच्चा और दिलचस्प था. उन्होंने बताया कि जब उनकी फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई, तो मेकर्स ने पटना में एक इवेंट रखा. वहां हजारों फैन्स मौजूद थे. जब निरहुआ ने दर्शकों से पूछा कि उन्होंने फिल्म 50 बार क्यों देखी, तो ज्यादातर ने कहा - "आम्रपाली को देखने के लिए."

निरहुआ ने हंसते हुए कहा, "जब लोग 50 बार आम्रपाली को देखने जाते हैं तो शायद 10 बार मुझे भी देख लेते होंगे. फिर मैंने सोचा, क्यों न और फिल्में साथ करें और हमने कीं, जिनका रिस्पॉन्स भी उतना ही शानदार रहा."

25 से ज्यादा फिल्मों में साथ काम कर चुकी है ये हिट जोड़ी

निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी को लोगों का इतना प्यार मिला कि अब तक दोनों 25 से भी ज्यादा फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. इन फिल्मों ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े, बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी खूब धूम मचाई.

किन-किन फिल्मों में नजर आए हैं दोनों स्टार्स?

आम्रपाली ने भोजपुरी इंडस्ट्री में 2014 में फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ से डेब्यू किया था, जिसमें उनके हीरो थे दिनेश लाल यादव. इसके बाद इस जोड़ी ने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में दीं, जैसे:

निरहुआ हिंदुस्तानी (सीरीज़ के 4 पार्ट्स) निरहुआ चलल ससुराल 2 निरहुआ चलल लंदन राजा बाबू बॉर्डर सिपाही लल्लू की लैला बम बम बोल रहा है काशी कलाकंद निरहुआ रिक्शावाला 2

जब ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री बन जाए फॉर्मूला फॉर सक्सेस

भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी एक सफलता का फॉर्मूला बन चुकी है. ना सिर्फ इनकी फिल्मों की स्टोरी, बल्कि दोनों की स्क्रीन प्रेजेंस और परफॉर्मेंस दर्शकों को बार-बार सिनेमाघरों में खींच लाती है. यही वजह है कि यह जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सबसे चहेती जोड़ियों में से एक बन चुकी है.