Logo

करियर पहले, मां बनना बाद में! शहनाज गिल का बड़ा खुलासा, “मैं अपने एग्स फ्रीज करवाना चाहती हूं”

‘बिग बॉस 13’ की शहनाज गिल ने खुलासा किया कि वह अपने एग्स फ्रीज करवाने की सोच रही हैं. उन्होंने कहा कि अभी शादी या बच्चों का सही समय नहीं, फिलहाल उनका पूरा ध्यान करियर और खुद की ग्रोथ पर है.

👤 Samachaar Desk 06 Nov 2025 05:38 PM

‘बिग बॉस 13’ की फेम शहनाज गिल एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई नया प्रोजेक्ट नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा बड़ा फैसला है. अपनी सादगी और बेबाक अंदाज़ के लिए मशहूर शहनाज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलकर कहा कि वह अपने एग्स फ्रीज करवाने की सोच रही हैं. उन्होंने बताया कि भले ही वो भविष्य में मां बनना चाहती हैं, लेकिन फिलहाल वो अपने करियर पर पूरी तरह फोकस करना चाहती हैं.

शादी और मां बनने पर शहनाज का नजरिया

शहनाज ने मिर्ची पंजाब के इंटरव्यू में कहा कि शादी के लिए एक सही उम्र होती है, जो उनके अनुसार लगभग 30 या 31 साल की होती है. उन्होंने कहा, “सही समय पर शादी कर लेना जरूरी है, लेकिन फिलहाल मैं उस मोड़ पर नहीं हूं. मैं अपने काम और खुद की ग्रोथ पर ध्यान दे रही हूं.”

उन्होंने यह भी बताया कि कई बार उन्हें ऐसा लगता है कि अब वो मां बन सकती हैं, क्योंकि बच्चों के प्रति उनका इमोशनल कनेक्शन बहुत गहरा है. लेकिन अभी वह अपने सपनों और करियर को लेकर पूरी तरह समर्पित हैं.

भविष्य की प्लानिंग — एग फ्रीज का फैसला

शहनाज ने साफ कहा कि वो अभी शादी या बच्चे के लिए तैयार नहीं हैं, लेकिन भविष्य में मां बनने का सपना जरूर रखती हैं. इसी वजह से वह एक स्मार्ट प्लान बना रही हैं — यानी कि एग फ्रीज करवाने का. इसका मतलब यह है कि जब उनका करियर और पर्सनल लाइफ दोनों स्थिर होंगी, तब वे मां बनेंगी.

फिल्मों में भी नया सफर

शहनाज ने हाल ही में अपनी पंजाबी फिल्म ‘इक्क कुड़ी’ से बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया है. यह फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई और इसमें उन्होंने लीड रोल भी निभाया है. अपने अभिनय और मेहनत से शहनाज अब सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं बल्कि सशक्त महिला की मिसाल बन चुकी हैं.