Logo

डिनो मोरिया की एल्बम सॉन्ग्स में ग्रैंड वापसी, नेहा कक्कड़ के साथ ऑनस्क्रीन जोड़ी ने लगाया इंटरनेट पर तड़का..!

नेहा कक्कड़ का नया गाना “तू प्यासा है” म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर धमाल मचा रहा है. टोनी कक्कड़ के प्रोडक्शन और डिनो मोरिया की वापसी ने इसे और खास बना दिया है. फैंस के लिए यह गाना पार्टी सीजन का नया चार्टबस्टर बन चुका है.

👤 Samachaar Desk 07 Sep 2025 07:40 PM

म्यूजिक लवर्स के लिए गुड न्यूज! पॉप क्वीन नेहा कक्कड़ ने एक बार फिर अपने फैंस को तोहफा दिया है. उनका नया गाना "तू प्यासा है" रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फैंस नेहा की आवाज और वीडियो में उनकी एनर्जी को खूब पसंद कर रहे हैं.

5 सितंबर को रिलीज हुए इस सॉन्ग ने आते ही यूट्यूब पर आग लगा दी। इसे टोनी कक्कड़ ने प्रोड्यूस किया है और आदिल शेख ने डायरेक्ट किया है. खास बात ये है कि इस वीडियो में नेहा के साथ बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया नज़र आ रहे हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस ने "फायर" बताया है.

म्यूजिक और बीट्स पर झूम रही है यंग जनरेशन

यह गाना एक रोमांटिक और एनर्जेटिक पार्टी ट्रैक है. इसके म्यूजिक और बीट्स को यंगस्टर्स बार-बार सुन रहे हैं. नेहा का ग्लैमरस लुक और डिनो की स्टाइलिश मौजूदगी गाने को और खास बना रही है. रिलीज के कुछ ही घंटों में इस गाने ने यूट्यूब पर 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज क्रॉस कर लिए.


सोशल मीडिया पर फैंस की दीवानगी

रिलीज होते ही ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक, हर जगह फैंस इस गाने की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा – “नेहा की रॉ वॉइस + टोनी के बोल + डिनो की पर्सनालिटी = ब्लॉकबस्टर एनर्जी.” वहीं किसी ने इसे “लेजेंडरी कमबैक” बताया.

डिनो मोरिया की म्यूजिक वीडियो में वापसी

लंबे समय बाद डिनो मोरिया किसी म्यूजिक वीडियो में नजर आए हैं. फिल्मों जैसे राज, गुनाह, अक्सर से लेकर हाल ही में हाउसफुल 5 तक, उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है. अब इस गाने के जरिए उनकी म्यूजिक एल्बम्स में वापसी को फैंस एक्साइटमेंट से सेलिब्रेट कर रहे हैं.