बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने तीन दशकों से ज्यादा के करियर में कई दिग्गज अभिनेत्रियों के साथ काम किया है. उनकी फिल्मों में न सिर्फ बॉलीवुड की हसीनाएं बल्कि साउथ और पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस भी नजर आ चुकी हैं. इन्हीं में से एक हैं साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा, जिन्होंने शाहरुख के साथ सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ (2023) में स्क्रीन शेयर की थी. इस फिल्म ने दुनियाभर में 1150 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया था.
18 नवंबर 1984 को बेंगलुरु में जन्मीं नयनतारा का असली नाम डायना मरियम कुरियन है. वो एक ईसाई परिवार में पली-बढ़ीं, लेकिन उनके जीवन ने एक बड़ा मोड़ लिया जब उनका नाम अभिनेता-डायरेक्टर प्रभु देवा से जुड़ा. प्रभु देवा के साथ रिश्ते में रहते हुए नयनतारा ने 2011 में चेन्नई के आर्य समाज मंदिर में विधिवत हिंदू धर्म अपना लिया. हालांकि उनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच सका, क्योंकि उस समय प्रभु देवा पहले से शादीशुदा थे. इस कारण दोनों का ब्रेकअप हो गया.
प्रभु देवा से अलग होने के बाद नयनतारा ने खुद को पूरी तरह से फिल्मों में झोंक दिया. साउथ इंडस्ट्री में उनका नाम स्टार पावर का पर्याय बन गया. तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट दी और लेडी सुपरस्टार के खिताब से नवाजी गईं. इसी दौरान उनकी मुलाकात फिल्ममेकर विग्नेश सिवन से हुई. दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और साल 2022 में कपल ने शादी कर ली. उसी साल दोनों सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के माता-पिता भी बने.
आज नयनतारा न सिर्फ एक सफल अभिनेत्री हैं बल्कि लग्जरी लाइफस्टाइल जीने के लिए भी जानी जाती हैं. वो अपने पति विग्नेश सिवन के साथ चेन्नई में एक आलीशान 100 करोड़ रुपये के घर में रहती हैं. वहीं उनकी नेटवर्थ की बात करें तो वह लगभग 200 करोड़ रुपये है. फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और बिजनेस वेंचर्स से उन्हें मोटी कमाई होती है.
हालांकि नयनतारा पहले से ही साउथ में सुपरस्टार थीं, लेकिन शाहरुख खान के साथ आई ‘जवान’ ने उन्हें पैन इंडिया स्टार बना दिया. इस फिल्म के जरिए उन्होंने हिंदी दर्शकों के दिलों में भी जगह बना ली. शाहरुख और नयनतारा की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
नयनतारा सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं बल्कि अपने संघर्ष, मेहनत और लगन से खुद को स्थापित करने वाली आइकॉन हैं. आज वो करोड़ों की मालकिन हैं और एक खुशहाल परिवार के साथ सपनों की जिंदगी जी रही हैं. शाहरुख खान के साथ उनकी जोड़ी ने जो सफलता दिलाई, उसने उन्हें और भी खास बना दिया है.