Logo

Akhanda 3 Film Title Revealed: अखंडा 2 ने सिनेमाघरों में मचाई धूम, अब फैंस की निगाहें लग गईं अखंडा 3 पर..!

Akhanda 3 Film Title Revealed: नंदमुरी बालाकृष्ण की अखंडा 2 फिल्म रिलीज हो गई है और फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज है: तीसरे पार्ट का टाइटल जय अखंडा घोषित किया गया है, फैंस में उत्सुकता बढ़ी है.

👤 Samachaar Desk 12 Dec 2025 07:10 PM

Akhanda 3 Film Title Revealed: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में फैंस के लिए खुशी की खबर है. नंदमुरी बालाकृष्ण की अखंडा 2 फिल्म हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. पहले ये फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कुछ लीगल कारणों से ये रुक गई थी. एडवांस बुकिंग में फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और इसके कमाई के अनुमान भी काफी अधिक लगाए जा रहे थे. अब फिल्म फाइनली रिलीज हो चुकी है और इसके साथ ही फैंस के लिए एक और बड़ा सरप्राइज भी आया है.

अखंडा 3 का अपडेट

अखंडा 2 की रिलीज के साथ ही अब अखंडा 3 के बारे में भी जानकारी सामने आई है. नंदमुरी बालाकृष्ण के लिए यह खुशी का पल है. जहां अभी दूसरे पार्ट की रिलीज पर ही नजरें लगी थीं, वहीं तीसरे पार्ट को लेकर भी फैंस उत्साहित हैं.

फिल्म का नया टाइटल

अखंडा 3 का टाइटल “जय अखंडा” रखा गया है. फिल्म के एंड में इसकी अनाउंसमेंट की गई थी, जिससे फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है. पहले पार्ट को काफी पसंद किया गया था और इसका कलेक्शन भी शानदार रहा था. अब देखने वाली बात होगी कि अखंडा 2 और उसके बाद आने वाली अखंडा 3 का प्रदर्शन कैसा रहता है.

अखंडा 2 को मिली चुनौती

अखंडा 2 की बात करें तो फिल्म अब सिनेमाघरों में आ चुकी है. इसका मुकाबला बॉलीवुड की धुरंधर फिल्म से है, जिसने शानदार प्रदर्शन किया है और 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. इसके अलावा साउथ सुपरस्टार मामूट्टी की फिल्म कलमकावल भी सिनेमाघरों में एक हफ्ता पूरे कर चुकी है और अपने बजट का दोगुना कमा चुकी है.

फिल्में अच्छी परफॉर्म कर रही हैं और अब देखना होगा कि नंदमुरी बालाकृष्ण की अखंडा 2 किस तरह का प्रदर्शन करती है और अखंडा 3 की तैयारी कैसी रहती है.