Logo

नाना पाटेकर ने सिर्फ इतने रुपये में रचाया था ब्याह और ऐसे दी थी दोस्तों को पार्टी, जानिए पूरा किस्सा

बॉलीवुड के संजीदा अभिनेता नाना पाटेकर की शादी बहुत कम रुपये में हुई थी! न गोल्डन डेकोरेशन, न ग्रैंड पार्टी- बस सादगी, प्यार और 24 रुपये की गोल्ड स्पॉट! जानिए कैसे एक सुपरस्टार ने रचाई बॉलीवुड की सबसे सस्ती शादी.

👤 Samachaar Desk 07 Jul 2025 08:42 AM

बॉलीवुड सितारों की शादियों की चर्चा अक्सर उनकी भव्यता और करोड़ों के खर्च को लेकर होती है. लेकिन हिंदी सिनेमा के एक दिग्गज अभिनेता ने इस सोच को न सिर्फ तोड़ा, बल्कि बेहद सादगी से ऐसा उदाहरण पेश किया जो आज भी लोगों को हैरान कर देता है. बात हो रही है नाना पाटेकर की, जिनकी शादी सिर्फ 750 रुपये में हुई थी.

नाना पाटेकर को उनके दमदार अभिनय और सीधे-सच्चे स्वभाव के लिए जाना जाता है. जितनी संजीदगी उनके किरदारों में होती है, उतनी ही सरलता उनके निजी जीवन में भी झलकती है. 1 जनवरी 1951 को जन्मे नाना ने 1978 में नीलाकांति पाटेकर से शादी की. नीलाकांति एक थिएटर आर्टिस्ट थीं और बाद में मराठी सिनेमा में काम करने लगीं. शादी को लेकर नाना ने कभी कोई शोर-शराबा नहीं किया.

जब नीलू से शादी में खर्च हुए सिर्फ 750 रुपये

एक पुराने इंटरव्यू में नाना ने बताया था कि उन्होंने और नीलू ने शादी में केवल 750 रुपये खर्च किए थे. उस दौर में 200 रुपये में महीने भर का राशन आ जाता था और यही साधारण सोच उनकी शादी में भी झलकी. नाना ने कहा था, "मैंने शादी का कभी सोचा नहीं था, लेकिन फिर नीलू से शादी की, जिनसे पहली बार थिएटर के दौरान मिला था."

मेहमानों के लिए 24 रुपये की गोल्ड स्पॉट पार्टी!

शादी के बाद नाना और नीलू ने मेहमानों के लिए जो पार्टी दी, वह भी उतनी ही सादगी भरी थी. सिर्फ 24 रुपये में उन्होंने गोल्ड स्पॉट (सॉफ्ट ड्रिंक) की छोटी सी पार्टी रखी थी. नीलू उस समय बैंक में नौकरी करती थीं और उन्हें 2500 रुपये महीने की सैलरी मिलती थी, जबकि नाना थियेटर के जरिए अपनी रोजी कमा रहे थे.

जहां आज बॉलीवुड की शादियां आलीशान लोकेशन्स, डिजाइनर कपड़े और स्टार स्टडेड फंक्शन्स के लिए जानी जाती हैं, वहीं नाना पाटेकर की यह कहानी एक ऐसी मिसाल है जो बताती है कि प्यार और समझदारी सबसे बड़ी दौलत होती है.ये शादी न सिर्फ पैसे की बचत का उदाहरण है, बल्कि रिश्तों में सादगी और ईमानदारी की भी एक गहरी झलक है.