Logo

Aaj Ka Rashifal 7 July, 2025 : किसे मिलेगा अचानक धन लाभ, और कौन होगा कोर्ट-कचहरी का शिकार?

Aaj Ka Rashifal 7 July, 2025 : ग्रहों की चाल ने बदल दी है राशियों की दिशा! किसी को मिलेगा जीवनसाथी का साथ, तो कोई रहे सतर्क – चोट, खर्च और मानसिक तनाव की संभावना भी है. जानिए आज किसे मिलेगी किस्मत की मुस्कान और किसे रहना होगा अलर्ट...

👤 Samachaar Desk 07 Jul 2025 08:28 AM

Aaj Ka Rashifal 7 July, 2025 : आज का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से कुछ राशियों के लिए लाभकारी तो कुछ के लिए सतर्कता की मांग कर रहा है. ग्रहों की स्थिति में कुछ खास परिवर्तन हुए हैं जिनका सीधा प्रभाव आपके स्वास्थ्य, प्रेम, संतान और व्यापार पर पड़ेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल, लेकिन उससे पहले एक नजर डालते हैं ग्रहों की चाल पर.

ग्रहों की चाल आज

शुक्र – वृषभ राशि में. सूर्य और गुरु – मिथुन राशि में. बुध – कर्क राशि में. मंगल और केतु – सिंह राशि में. चंद्रमा – नीच का होकर वृश्चिक राशि में. राहु – कुंभ राशि में. शनि – मीन राशि में गोचर.

मेष राशि (Aaj Ka Rashifal 7 July, 2025)

चोट लगने की आशंका है. स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, सतर्क रहें. प्रेम और संतान की स्थिति संतोषजनक है. व्यापार सामान्य रहेगा. लाल वस्तु पास रखें.

वृषभ राशि (Aaj Ka Rashifal 7 July, 2025)

नौकरी, प्रेम और संतान सब कुछ सकारात्मक रहेगा. व्यापार में उन्नति के संकेत हैं. लाल वस्तु का दान करें.

मिथुन राशि (Aaj Ka Rashifal 7 July, 2025)

आपकी बुद्धि और अनुभव आपके काम आएंगे. स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर दिख रहा है. प्रेम-संतान और व्यापार में सुधार रहेगा काली जी को प्रणाम करें.

कर्क राशि (Aaj Ka Rashifal 7 July, 2025)

विद्यार्थियों और लेखकों के लिए अच्छा समय है. प्रेम में हल्की नोकझोंक हो सकती है. बच्चों की सेहत पर ध्यान दें. लाल वस्तु पास रखें.

सिंह राशि (Aaj Ka Rashifal 7 July, 2025)

घर में कलह के संकेत हैं, पर भौतिक सुख बढ़ेगा. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार अच्छा रहेगा. लाल वस्तु पास रखें.

कन्या राशि (Aaj Ka Rashifal 7 July, 2025)

पराक्रम में वृद्धि होगी. रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. स्वास्थ्य और संतान सुख अच्छा रहेगा. लाल वस्तु का दान करें.

तुला राशि (Aaj Ka Rashifal 7 July, 2025)

लिक्विड फंड बढ़ेगा. स्वास्थ्य, प्रेम और संतान में संतुलन रहेगा. अभी निवेश से बचें. लाल वस्तु का दान करें.

वृश्चिक राशि (Aaj Ka Rashifal 7 July, 2025)

रोजगार में प्रगति होगी. प्रेम, संतान और स्वास्थ्य में सुधार होगा। पीली वस्तु पास रखें.

धनु राशि (Aaj Ka Rashifal 7 July, 2025)

आर्थिक असंतुलन और मानसिक तनाव रहेगा. प्रेम और व्यापार में स्थिति ठीक-ठाक है. लाल वस्तु पास रखें.

मकर राशि (Aaj Ka Rashifal 7 July, 2025)

आय में वृद्धि होगी, यात्रा के योग बन रहे हैं. प्रेम, संतान और व्यापार शानदार रहेगा. लाल वस्तु का दान करें.

कुंभ राशि (Aaj Ka Rashifal 7 July, 2025)

कोर्ट-कचहरी से राहत मिल सकती है. व्यापार में मजबूती आएगी. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. हरी वस्तु पास रखें.

मीन राशि (Aaj Ka Rashifal 7 July, 2025)

रुकावटें दूर होंगी. यात्राएं सफल रहेंगी. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार में संतुलन रहेगा. लाल वस्तु पास रखें.