Metro In Dino Box Ofice Collection Day 3 : अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और आते ही इसने अपने कंटेंट और परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया है. रिश्तों की जटिलताओं और मेट्रो लाइफ की रफ्तार के बीच प्यार की तलाश को बखूबी दिखाने वाली इस फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों का भी भरपूर प्यार मिल रहा है.
फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 3.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि शनिवार को यह आंकड़ा बढ़कर 6 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. तीसरे दिन यानी रविवार को भी फिल्म की रफ्तार बरकरार रही और इसने 6.25 करोड़ का बिजनेस कर डाला. इस तरह पहले वीकेंड में फिल्म का कुल कलेक्शन 15.75 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.
इस मल्टीस्टारर फिल्म में पंकज त्रिपाठी, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, अली फजल और अनुपम खेर जैसे दिग्गज कलाकार हैं. हर किरदार के पास अपनी कहानी है, जो मेट्रो सिटी की उलझनों और इमोशनल टकराव को दर्शाती है. एक्टिंग से लेकर डायलॉग्स तक, हर पहलू पर मेहनत साफ झलकती है.
भले ही डायरेक्टर अनुराग बसु ने इसे ‘लाइफ इन ए… मेट्रो’ का सीक्वल नहीं कहा है, लेकिन इसकी थीम और ट्रीटमेंट आपको साल 2007 की उस आइकॉनिक फिल्म की याद जरूर दिला देगी. फिल्म की कहानी इस बार कोलकाता के एक परिवार और उनके रिश्तों के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जहां सोशल मीडिया और ओवर-इन्फॉर्मेशन रिश्तों में दरार कैसे ला रही है, उसे बेहद संजीदगी से दिखाया गया है.
‘लाइफ इन ए… मेट्रो’ के म्यूजिक ने जैसे उस दौर की फिल्म को आइकॉनिक बना दिया था, ठीक उसी तरह ‘मेट्रो… इन दिनों’ के संगीत को भी प्रीतम ने दिल से सजाया है. खास बात ये कि इस बार अनुपम खेर और आदित्य रॉय कपूर ने खुद भी फिल्म के लिए गाने गाए हैं, जो फिल्म की इमोशनल अपील को और मजबूत बनाते हैं.