Mahhi Vij Reaction On Divorce : टीवी की पॉपुलर जोड़ी जय भानुशाली और माही विज पिछले कुछ समय से अपने तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में बनी हुई थी. सोशल मीडिया पर लगातार ऐसी खबरें फैल रही थीं कि दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है. लेकिन अब माही विज ने पहली बार इन खबरों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है और सभी अफवाहों को झूठा बताया है.
हाल ही में एक इंस्टाग्राम पेज ने एक पोस्ट शेयर करते हुए दावा किया था कि जय और माही की शादी टूटने वाली है और जुलाई-अगस्त 2025 के बीच तलाक फाइनल हो चुका है. पोस्ट में ये भी कहा गया था कि उनके तीन बच्चों (एक बेटी और दो अडॉप्टेड बच्चे) की कस्टडी को लेकर फैसला भी हो गया है. इस पोस्ट को देखने के बाद माही विज ने खुद कमेंट सेक्शन में उतरकर जवाब दिया और लिखा- यहां सब फॉल्स नरेटिव्स (झूठी बातें) फैलाई जा रही हैं. कृपया झूठे बयान पोस्ट न करें, वरना मैं कानूनी कार्रवाई करूंगी.
माही ने साफ कहा कि इन सभी रिपोर्ट्स में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ वे सख्त कदम उठाएंगी. यह पहला मौका था जब उन्होंने तलाक से जुड़ी खबरों पर सीधे तौर पर बयान दिया.
इससे पहले माही ने एक इंटरव्यू में कहा था कि लोग अक्सर सिंगल मदर या तलाकशुदा महिलाओं को अलग नजरिए से देखते हैं. उन्होंने बताया कि समाज में ऐसी महिलाओं को लेकर कई तरह की धारणाएं बना ली जाती हैं. माही ने कहा था- लोग हमेशा ड्रामा और एक-दूसरे पर आरोपों की उम्मीद करते हैं, लेकिन जिंदगी को शांति से जीना भी जरूरी है.
उन्होंने सभी से अपील की थी कि लोगों को जीने दें और खुद भी चैन से जिएं.
माही विज की इस प्रतिक्रिया के बाद साफ हो गया है कि जय भानुशाली और माही विज के तलाक की खबरें महज अफवाह हैं. दोनों अभी भी साथ हैं और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए नजर आते हैं.
माही विज ने अपने बयान से यह साफ कर दिया कि सोशल मीडिया पर फैली तलाक की खबरें पूरी तरह झूठी हैं. उन्होंने न केवल अफवाहों का खंडन किया बल्कि लोगों को यह संदेश भी दिया कि किसी के निजी जीवन पर बिना सच्चाई जाने टिप्पणी करना गलत है.