Logo

Meethi Chutney Without Imli: समोसे-पकौड़ों का मजा दोगुना करने वाली अमचूर चटनी, जो देगी इमली जैसा असली टेस्ट, जानें रेसिपी

Meethi Chutney Without Imli: इमली खत्म हो गई? चिंता मत करें! बस अमचूर से बनाएं यह खट्टी-मीठी चटनी, जो स्वाद में इमली को भी मात दे देगी- रेसिपी जानकर आप भी बार-बार बनाएंगे.

👤 Samachaar Desk 09 Aug 2025 10:10 AM

Meethi Chutney Without Imli: अक्सर घर में समोसा, पकोड़ा या कोई भी फ्राईड स्नैक्स बनाते समय मीठी चटनी की जरूरत पड़ती है. इमली की खट्टी-मीठी चटनी तो सभी को पसंद होती है, लेकिन कई बार अचानक इमली खत्म हो जाने पर परेशानी हो जाती है. ऐसे समय में अमचूर से बनी मीठी चटनी एक परफेक्ट और आसान समाधान है. यह न केवल जल्दी तैयार होती है, बल्कि स्वाद में भी बिल्कुल इमली जैसी लगती है.

अमचूर की मीठी चटनी के लिए जरूरी सामग्री

गुड़ – दो बड़े टुकड़े (या मिठास के अनुसार) अमचूर पाउडर – 50 ग्राम पानी – आवश्यकतानुसार लाल मिर्च पाउडर – स्वादानुसार काला नमक – स्वादानुसार सादा नमक – स्वादानुसार भुना जीरा पाउडर – ¼ चम्मच गरम मसाला – ½ चम्मच सोंठ पाउडर – 1 चम्मच मगज के बीज – 2 चम्मच

अमचूर की मीठी चटनी बनाने की आसान विधि

1. अमचूर का घोल तैयार करें

एक कांच के बाउल में अमचूर पाउडर डालकर पानी मिलाएं. घोल न ज्यादा गाढ़ा हो, न ज्यादा पतला- चम्मच से आसानी से गिरने लायक होना चाहिए.

2. गुड़ को मेल्ट करें

गुड़ को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें ताकि वह जल्दी पिघल सके. एक पैन में गुड़ और पानी डालें और धीमी आंच पर पिघलने दें.

3. फ्लेवर मिलाएं

जब गुड़ अच्छी तरह पिघल जाए, तो उसमें तैयार अमचूर का घोल डालें. अब धीमी आंच पर मिश्रण को पकने दें.

4. मसाले डालें

सादा नमक, काला नमक, भुना जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और सोंठ पाउडर डालें. अच्छे से मिलाएं ताकि सभी फ्लेवर घुल-मिल जाएं.

5. अंतिम टच

मगज के बीज और गरम मसाला डालकर कुछ देर पकाएं. जब मिश्रण गाढ़ा होकर चटनी जैसा हो जाए, तो गैस बंद कर दें.

स्वाद जो दे इमली की याद

यह अमचूर वाली मीठी चटनी न सिर्फ इमली की कमी पूरी करती है, बल्कि स्वाद में भी किसी तरह से पीछे नहीं रहती. इसे आप समोसा, कचौरी, पकोड़ा या चाट के साथ परोस सकते हैं. एक बार ट्राई करने के बाद यह आपकी किचन की फेवरेट रेसिपी बन जाएगी.