बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में कई सितारे ऐसे हैं जिनका करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. कियारा आडवाणी भी उन्हीं में से एक हैं. आज भले ही वे इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं, लेकिन उनके करियर की शुरुआत इतनी चमकदार नहीं थी. 2014 में डेब्यू करने वाली कियारा ने कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन उनके खाते में कुछ ऐसी भी फिल्में दर्ज हैं जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं.
कियारा ने 2014 में 'फुगली' से अपने करियर की शुरुआत की थी. यह फिल्म अक्षय कुमार के प्रोडक्शन में बनी थी और इसमें जिम्मी शेरगिल और विजेंदर सिंह जैसे कलाकार शामिल थे. हालांकि अच्छी कास्ट के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसका लाइफटाइम कलेक्शन केवल 12.28 करोड़ रुपये रहा और इसे फ्लॉप करार दिया गया.
2017 में 'मशीन' नाम की फिल्म में कियारा आडवाणी नजर आईं. इसे डायरेक्ट किया था थ्रिलर मास्टर अब्बास-मस्तान ने, लेकिन फिल्म में ना तो थ्रिल था और ना ही एंटरटेनमेंट. मुस्तफा बर्मावाला के साथ की जोड़ी भी दर्शकों को प्रभावित नहीं कर सकी. फिल्म का कलेक्शन सिर्फ 3.14 करोड़ तक सिमट गया, जिससे ये एक और फ्लॉप फिल्म बन गई.
2020 में आई 'इंदु की जवानी' में कियारा ने लीड रोल निभाया था. फिल्म की थीम ऑनलाइन डेटिंग के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट और बोरिंग स्क्रीनप्ले ने दर्शकों को दूर कर दिया. फिल्म का कुल कलेक्शन 1.06 करोड़ रुपये रहा और इसे सीधे तौर पर डिजास्टर माना गया.
2024 में रिलीज हुई 'गेम चेंजर' को पैन-इंडिया फिल्म के रूप में प्रचारित किया गया. इसमें कियारा के साथ सुपरस्टार राम चरण नजर आए. फिल्म तमिल में बनी थी और हिंदी में डब की गई. भले ही इसका बजट और कास्ट दमदार थी, लेकिन कंटेंट कमजोर रहा।. फिल्म ने 26.60 करोड़ का कलेक्शन किया और फ्लॉप साबित हुई.
कियारा अब अगली फिल्म 'वॉर 2' में नजर आएंगी, जो YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये फिल्म उनके करियर का अगला बड़ा मोड़ साबित होगी.
34वें जन्मदिन पर कियारा की हिट फिल्मों के जश्न से हटकर अगर उनकी फ्लॉप फिल्मों की ओर नजर डालें, तो यह साफ है कि सफलता के रास्ते में असफलताओं की लकीरें भी जरूर होती हैं.