Logo

‘जॉली एलएलबी 3’ के ट्रेलर लॉन्च पर मचा घमासान – अक्षय बोले कानपुर चाहिए, अरशद ने कहा कुछ और!

अक्षय कुमार और अरशद वारसी पहली बार आमने-सामने आने वाले हैं 'जॉली एलएलबी 3' में, लेकिन असली लड़ाई कोर्ट में नहीं – ट्रेलर लॉन्च की जगह को लेकर छिड़ गई है! एक कहता है कानपुर, दूसरा अड़ा है मेरठ पर. अब फैसला आपके हाथ में है – किसका शहर बनेगा ट्रेलर लॉन्च की जगह? जवाब देगा सिर्फ आपका वोट!

👤 Samachaar Desk 01 Sep 2025 08:19 PM

बॉलीवुड के दो मंझे हुए कलाकार अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक बार फिर दर्शकों को हंसी और अदालत की बहसों से भरपूर मनोरंजन देने आ रहे हैं – फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ के जरिए. ये फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और फैंस की उत्सुकता चरम पर है. लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही एक दिलचस्प बहस सुर्खियों में है – ट्रेलर लॉन्च कहां हो?

दरअसल, फिल्म में अक्षय कुमार निभा रहे हैं जॉली मिश्रा, जो कि कानपुर से ताल्लुक रखते हैं. वहीं अरशद वारसी बने हैं जॉली त्यागी, जो मेरठ के वासी हैं. ऐसे में दोनों कलाकारों के बीच इस बात को लेकर टकराव हो गया है कि फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कानपुर में हो या मेरठ में?

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी स्टार स्टूडियोज ने इस बहस को और दिलचस्प बनाते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अक्षय और अरशद अपने-अपने शहर का पक्ष रखते हुए बहस करते दिखाई दे रहे हैं. तभी एंट्री होती है जज साहब की – यानी सौरभ शुक्ला की, जो फिल्म में भी जज की भूमिका निभा रहे हैं। वे दोनों जॉली को शांत कराते हैं और फिर फैंस से पूछते हैं – ट्रेलर लॉन्च कानपुर में हो या मेरठ में?

इस वीडियो के साथ मेकर्स ने लिखा – कानपुर का स्वाद या मेरठ का अंदाज? जॉली मिश्रा Vs जॉली त्यागी – कहां हो ट्रेलर लॉन्च?” अब फैंस इंस्टाग्राम पर वोटिंग के जरिए अपनी राय दे सकते हैं.

जॉली एलएलबी सीरीज का सफर

'जॉली एलएलबी' फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2013 में हुई थी, जिसमें अरशद वारसी ने लीड रोल निभाया था. इसके बाद 2017 में आए सीक्वल में अक्षय कुमार ने कमान संभाली. अब तीसरे पार्ट में दोनों जॉली पहली बार आमने-सामने आने वाले हैं. तीनों फिल्मों का निर्देशन किया है सुभाष कपूर ने और सौरभ शुक्ला तीनों ही भागों का अहम हिस्सा रहे हैं.

अब फैसला आपके हाथ – ट्रेलर कहां लॉन्च हो?

क्या आप कानपुर की गलियों में जॉली मिश्रा की गूंज सुनना चाहेंगे या मेरठ की मिट्टी से निकली जॉली त्यागी की हुंकार? अब ये फैसला दर्शकों के हाथ में है. तो जाइए इंस्टाग्राम पर और अपने फेवरेट जॉली को सपोर्ट कीजिए!