Logo

छावा और सैयारा भी नहीं टिक पाईं – साउथ की इन फिल्मों ने पहले ही दिन मचा दी बॉक्स ऑफिस पर तबाही!

2025 में बॉक्स ऑफिस की शुरुआत ने सबको चौंका दिया! जहां बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों ने पहले दिन लड़खड़ाया, वहीं साउथ की 5 फिल्मों ने ओपनिंग डे पर 50 करोड़ से ज्यादा कमा कर सबका खेल बदल दिया. रजनीकांत की ‘कुली’ ने 153.50 करोड़ की बंपर ओपनिंग ली, तो फ्लॉप मानी गई ‘गेम चेंजर’ ने भी 80 करोड़ पार कर चौंका दिया. क्या बॉलीवुड अब साउथ के पीछे छूट रहा है?

👤 Samachaar Desk 01 Sep 2025 08:36 PM

Opening Day Box Office Collection Worldwide : साल 2025 का अब तक का फिल्मी सफर काफी दिलचस्प रहा है. जनवरी से अगस्त तक बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड की कई बड़ी-बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. कुछ फिल्में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर गईं तो कुछ बड़े सितारों की फिल्में भी फ्लॉप हो गईं. लेकिन एक ट्रेंड जो साफ नजर आ रहा है – साउथ इंडस्ट्री ने ओपनिंग डे कलेक्शन में बॉलीवुड को बुरी तरह पीछे छोड़ दिया है.

जहां हिंदी फिल्मों को पहले दिन 50 करोड़ का आंकड़ा छूने में संघर्ष करना पड़ा, वहीं साउथ की कई फिल्मों ने पहले ही दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर सबको चौंका दिया.

ओपनिंग डे की रेस में सबसे आगे कौन?

किसी भी फिल्म के लिए पहले दिन का कलेक्शन उसकी सफलता की दिशा तय करता है. 'फर्स्ट डे, फर्स्ट इम्प्रेशन' का मंत्र आज भी बॉक्स ऑफिस पर काम करता है. इस साल साउथ की 5 ऐसी फिल्में रही हैं जिन्होंने ओपनिंग डे पर 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ना सिर्फ रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि बड़े-बड़े बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स को भी पीछे छोड़ दिया.

रजनीकांत की 'कुली' बनी बॉक्स ऑफिस का बॉस

इस लिस्ट में सबसे ऊपर है रजनीकांत की बहुचर्चित फिल्म ‘कुली’, जिसने वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे पर 153.50 करोड़ रुपए की कमाई करके धमाका कर दिया. ये आंकड़ा न सिर्फ इस साल का सबसे बड़ा ओपनिंग डे कलेक्शन है, बल्कि बॉलीवुड की टॉप फिल्मों से भी कहीं ज्यादा है.

‘गेम चेंजर’ ने फ्लॉप होते हुए भी किया चौंकाने वाला कलेक्शन

हालांकि राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ को बॉक्स ऑफिस पर लंबी रेस का घोड़ा नहीं माना गया, लेकिन इसकी ओपनिंग ने सबको हैरान कर दिया. फिल्म ने पहले दिन ही 80.10 करोड़ रुपए का ग्लोबल कलेक्शन किया था.

छावा और सैयारा रह गईं पीछे

दिलचस्प बात ये है कि भले ही विक्की कौशल की ‘छावा’ और एक्ट्रेस-ड्रिवन ‘सैयारा’ ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में शानदार प्रदर्शन किया हो, लेकिन ओपनिंग डे पर ये दोनों फिल्में साउथ के आगे फीकी पड़ गईं.

‘छावा’ ने कुल मिलाकर 807.88 करोड़ रुपए कमाए, लेकिन पहले दिन सिर्फ 47.25 करोड़ ही कमा सकी. वहीं ‘सैयारा’ का कुल कलेक्शन 563.50 करोड़ रहा, लेकिन ओपनिंग डे पर इसका आंकड़ा सिर्फ 29.25 करोड़ रहा.

ओपनिंग डे पर राज कर रहीं साउथ फिल्में

साल 2025 ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कंटेंट, स्टार पावर और मार्केटिंग की सही टाइमिंग हो तो साउथ की फिल्में ग्लोबल लेवल पर भी रिकॉर्ड बना सकती हैं. ओपनिंग डे की ये रेस साउथ इंडस्ट्री के लिए जीत का पैगाम लेकर आई है – और बॉलीवुड के लिए एक चेतावनी.