Logo

आदित्य रॉय कपूर को फिर हुआ प्यार? मिस्ट्री गर्ल की पहचान हुई, जानें कौन हैं

बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर की इंस्टाग्राम पोस्ट में दिखी एक मिस्ट्रीगर्ल को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. फैंस ने जल्द ही पता कर लिया कि वो लड़की कोई और नहीं, बल्कि गोवा की मॉडल और फोटोग्राफर जॉर्जिना डीसिलवा हैं.

👤 Samachaar Desk 10 Jul 2025 08:58 PM

बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें से एक फोटो में एक लड़की का हाथ नजर आया. सोशल मीडिया पर जैसे ही ये तस्वीरें आईं, फैन्स का ध्यान उसी मिस्ट्रीगर्ल पर टिक गया. सब जानना चाहते थे आखिर ये लड़की कौन है?

फैंस ने कर लिया खुलासा

थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया यूजर्स ने पता लगा लिया कि यह मिस्ट्रीगर्ल कोई और नहीं, बल्कि गोवा की रहने वाली मॉडल और फोटोग्राफर जॉर्जिना डीसिलवा हैं. अनन्या पांडे संग ब्रेकअप के बाद आदित्य की जिंदगी में अब जॉर्जिना की एंट्री हुई है.

कौन हैं जॉर्जिना डीसिलवा?

जॉर्जिना सिर्फ एक मॉडल ही नहीं, बल्कि एक टैलेंटेड फ्रीलांस फोटोग्राफर भी हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी बोल्ड और एक्सपेरिमेंटल फोटोग्राफी से भरा हुआ है. वह कई बार अपनी टॉपलेस फोटोज को लेकर भी सुर्खियों में आ चुकी हैं.

शिक्षा और प्रोफेशनल बैकग्राउंड

जॉर्जिना ने साल 2017 में सैलफोर्ड यूनिवर्सिटी से फैशन इमेज मेकिंग और स्टाइलिंग में फर्स्ट क्लास ऑनर्स के साथ बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की है. फैशन फोटोग्राफी, स्टाइलिंग, आर्ट डायरेक्शन और मॉडलिंग जैसे कई क्षेत्रों में वह माहिर हैं. उनकी पहली मैगजीन ‘कोंकण कनेक्शन’ 2016 में प्रकाशित हुई थी, जिसकी शूटिंग उनके दादा के गांव गोवा में हुई थी. इस प्रोजेक्ट के बाद उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिलने लगी.

नामचीन ब्रांड्स के साथ कर चुकी हैं काम

जॉर्जिना अब तक Vogue Runway, Tank Magazine, Levis, The Bridge Company जैसे बड़े ब्रांड्स और पब्लिकेशन्स के साथ काम कर चुकी हैं. उनके काम की सराहना न केवल फैशन सर्कल में, बल्कि सोशल मीडिया पर भी होती है.

क्या आदित्य और जॉर्जिना की जोड़ी बनेगी नई हेडलाइन?

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या आदित्य रॉय कपूर और जॉर्जिना डीसिलवा का यह रिश्ता अगला बॉलीवुड कपल बन पाएगा या ये सिर्फ एक अफवाह तक ही सीमित रहेगा. फिलहाल, सोशल मीडिया पर इस जोड़ी को लेकर चर्चाएं तेज हैं.