बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस ईशा देओल ने हाल ही में अपने परिवार की लाइफस्टाइल और खाने-पीने की आदतों को लेकर कई दिलचस्प खुलासे किए. ईशा ने ईटाइम्स के साथ बातचीत में बताया कि उनके घर में खाने की अलग-अलग पसंद होती हैं, लेकिन बेटियों की पसंद हमेशा जीत जाती है.
ईशा ने बताया कि उनका बचपन साउथ इंडियन खाने के बीच बीता. इडली, डोसा, सांभर, चटनी और दही-चावल उनकी रोज़मर्रा की डाइट का हिस्सा रहे हैं। ने भी इन व्यंजनों को अपनाया है. ईशा कहती हैं कि उनकी बेटियां अक्सर कुक से हफ्ते में कई बार इडली-सांभर बनाने की डिमांड करती हैं. यह देखकर उन्हें बेहद खुशी होती है कि उनकी अगली पीढ़ी भी इन स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक खाने को पसंद करती है.
ईशा ने अपने पिता धर्मेंद्र और मां हेमा मालिनी के रिश्ते की भी एक प्यारी झलक साझा की. वह बताती हैं कि धर्मेंद्र हमेशा हेमा की पसंद का ख्याल रखते हैं. चूंकि हेमा को नॉनवेज की स्मेल पसंद नहीं है, इसलिए धर्मेंद्र उनके सामने हमेशा वेजिटेरियन ही रहते हैं. शूटिंग के दौरान जब वह नॉनवेज खाते हैं, तो अलग कमरे में जाकर खाते हैं ताकि हेमा को कोई परेशानी न हो.
धर्मेंद्र और हेमा की कहानी बॉलीवुड की सबसे चर्चित लव स्टोरीज में से एक है. 70 के दशक में दोनों ने शोले, सीता और गीता, राजा जानी और ड्रीम गर्ल जैसी फिल्मों में काम किया। धीरे-धीरे उनकी ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री असली जिंदगी के प्यार में बदल गई. हालांकि, उस समय धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे, लेकिन 1980 में दोनों ने शादी कर ली.
आज भी उनके रिश्ते को बॉलीवुड में आपसी सम्मान और प्यार की मिसाल माना जाता है. दोनों की बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल ने फिल्मों में काम किया, लेकिन बाद में निजी जिंदगी पर ध्यान दिया. ईशा मानती हैं कि उनके माता-पिता का आपसी प्यार और समझ ही उन्हें आज भी इतने मजबूत बनाए हुए हैं.