बिग बॉस 19 का सफर दर्शकों के लिए यादगार रहा और इसका ग्रैंड फिनाले भी उतना ही शानदार साबित हुआ. तीन महीने तक चले इस रियलिटी शो ने लगातार सुर्खियां बटोरीं और आखिरकार टीवी अभिनेता गौरव खन्ना ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली. उनकी जीत ने न सिर्फ उनके फैंस को खुश किया, बल्कि इंडस्ट्री के कई सितारों ने भी उन्हें बधाइयां दीं. शो खत्म होने के बाद मेकर्स ने एक भव्य सक्सेस पार्टी का आयोजन किया, जिसमें पूरी बिग बॉस टीम और खास मेहमान शामिल हुए.
बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना का सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा, लेकिन उन्होंने हर चुनौती को धैर्य और समझदारी से पार किया. घर के अंदर उनकी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी, संतुलित रवैया और सच्ची सोच ने दर्शकों का दिल जीत लिया. यही वजह रही कि फिनाले के दिन उन्हें भारी वोटों के साथ विजेता घोषित किया गया. ट्रॉफी जीतने के बाद गौरव ने खुद भी एक पार्टी होस्ट की थी, जहां सभी कंटेस्टेंट्स ने साथ मिलकर उनकी जीत का जश्न मनाया.
शो खत्म होने के कुछ समय बाद बिग बॉस 19 की ऑफिशियल सक्सेस पार्टी रखी गई, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स दोबारा एक साथ नजर आए. पार्टी का माहौल बेहद खुशनुमा था और हर कोई मस्ती के मूड में दिखा. गौरव खन्ना के साथ शहबाज, मृदुल तिवारी, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, नीलम, कुनिका सदानंद बसीर, नेहल और आवेज जैसे चेहरे इस पार्टी में शामिल हुए. सभी ने पैपराजी के सामने खुलकर पोज दिए और कैमरों को मुस्कुराते हुए पलों से भर दिया.
इस सक्सेस पार्टी की सबसे बड़ी खासियत रही शो के होस्ट सलमान खान की मौजूदगी. सलमान खान ने अपने कैजुअल लेकिन स्टाइलिश लुक से एक बार फिर सबका ध्यान खींच लिया. ऑल-ब्लैक आउटफिट में सलमान का स्वैग देखते ही बनता था. ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम में उनका यह लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. पार्टी के दौरान सलमान का कंटेस्टेंट अभिषेक की मां से मिलते हुए वीडियो भी खूब चर्चा में रहा.
सक्सेस पार्टी में सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी फरहाना भट्ट ने. उन्होंने ब्लैक लॉन्ग स्कर्ट के साथ सिल्वर बैकलेस टॉप पहना था, जिसमें उनका ग्लैमरस अंदाज हर किसी को पसंद आया. फरहाना के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और फैंस उनके लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
कुल मिलाकर बिग बॉस 19 सिर्फ एक रियलिटी शो नहीं, बल्कि इमोशंस, ड्रामा, दोस्ती और टकराव का पूरा पैकेज साबित हुआ. गौरव खन्ना की जीत और सक्सेस पार्टी की झलकियों ने यह साबित कर दिया कि यह सीजन लंबे समय तक दर्शकों की यादों में बना रहेगा. शो के खत्म होने के बाद भी इसकी चर्चाएं लगातार जारी हैं और फैंस अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.