बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर रह चुके एल्विश यादव सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रेंड करते रहते हैं. कभी अपने बयानों की वजह से, तो कभी म्यूजिक वीडियोज के चलते वे चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो खूब वायरल हुआ जिसने फैंस को उत्सुक कर दिया. इस वीडियो में वे टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा के साथ दिखाई दिए, जिसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें शुरू हो गईं.
सोशल मीडिया पर जिस वीडियो ने हलचल मचाई उसमें एल्विश यादव कुर्ता-पायजामा पहने नजर आए जबकि माहिरा शर्मा लाल रंग के खूबसूरत सूट में दिखीं. दोनों रोमांटिक गाने पर डांस करते हुए बेहद अच्छे केमिस्ट्री शेयर कर रहे थे. यही वजह रही कि फैंस ने तुरंत अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि शायद दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद जब फैंस ने सवालों की बौछार कर दी तो खुद एल्विश यादव ने इस पर सफाई दी. उन्होंने साफ कहा – “प्रमोशनल रील है गाइज, इतना सीरियस मत हुआ करो.” एल्विश की इस सफाई से साफ हो गया कि यह वीडियो दरअसल किसी आने वाले म्यूजिक प्रोजेक्ट का हिस्सा है, न कि उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा कोई इशारा.
View this post on Instagram
फैंस के मजेदार रिएक्शन
एल्विश यादव के ट्वीट के बाद भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने मजाक में लिखा – “भाई, बिग बॉस में माहिरा ने आपकी तारीफ की थी और अब आपने रील बनाकर उसका रिटर्न गिफ्ट दे दिया.” वहीं दूसरे ने कमेंट किया – “एक्टिंग तो बहुत अच्छी की, लेकिन कहीं भाभी जी गुस्सा न हो जाएं.”
आने वाले प्रोजेक्ट की झलक
हालांकि डेटिंग की अफवाहें अब साफ हो चुकी हैं, लेकिन एल्विश और माहिरा के इस रोमांटिक वीडियो ने फैंस को उत्साहित कर दिया है. माना जा रहा है कि दोनों जल्द ही एक नए म्यूजिक वीडियो में साथ नज़र आएंगे, जिसे लेकर दर्शकों के बीच पहले से ही बेसब्री बढ़ चुकी है.
➤