Logo

OTT Release: नेटफ्लिक्स नहीं इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ‘एक दीवान की दीवानियत’, जानें डेट...!

Ek Deewane Ki Deewaniyat Ott Relese: हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ओटीटी पर जल्द रिलीज होगी. फिल्म पहले थिएटर्स में ब्लॉकबस्टर रही और अब दर्शक इसे घर बैठे एंजॉय कर सकेंगे.

👤 Samachaar Desk 18 Dec 2025 07:09 PM

Ek Deewane Ki Deewaniyat Ott Relese: बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे की रोमांटिक फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के फैंस लंबे समय से इसकी ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे. पहले खबरें आई थीं कि फिल्म नेटफ्लिक्स पर आएगी, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि फिल्म किसी और प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. ‘एक दीवाने की दीवानियत’ इस साल क्रिसमस के मौके पर ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म 26 दिसंबर 2025 से जी5 पर स्ट्रीम होगी. ये जानकारी ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्टर और कैप्शन के जरिए दी. पोस्टर में लिखा है, “इन छुट्टियों में प्यार दस्तक नहीं देता, वो समा लेता है.” कैप्शन में बताया गया है कि हर गुलाब में इश्क और उसके कांटों में ‘एक दीवाने की दीवानियत’ देखने को मिलेगा.

फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट

फिल्म में हर्षवर्धन राणे लीड रोल में हैं, जबकि सोनम बाजवा लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई हैं. मिलाप जवेरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शाद रंधावा और सचिन खेडेकर ने भी अहम भूमिका निभाई है. फिल्म की कहानी रोमांस और भावनाओं से भरपूर है, जो दर्शकों को एंटरटेनमेंट के साथ इमोशन भी देती है.

बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन

‘एक दीवाने की दीवानियत’ 21 अक्टूबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म का बजट 25 से 30 करोड़ रुपए था और बॉक्स ऑफिस पर इसने 78.98 करोड़ रुपए की कमाई की. इस हिसाब से फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. दर्शकों ने फिल्म की कहानी, एक्टिंग और म्यूजिक को काफी सराहा.

फैंस की उत्सुकता अब ओटीटी पर

थिएटर में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब फैंस ओटीटी पर इस फिल्म का मजा लेने के लिए उत्साहित हैं. जी5 पर रिलीज होने से दर्शक घर बैठे ही हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की केमिस्ट्री का आनंद ले पाएंगे. 26 दिसंबर से यह फिल्म परिवार और दोस्तों के साथ देखी जा सकती है.

‘एक दीवाने की दीवानियत’ की ओटीटी रिलीज क्रिसमस के मौके पर दर्शकों के लिए एक खास तोहफा साबित होगी. फिल्म की कहानी, एक्टिंग और रोमांस को अब जी5 पर कहीं भी और कभी भी देखा जा सकेगा. यह रोमांटिक फिल्म हर्षवर्धन राणे की फैन फॉलोइंग को और बढ़ाने वाली है.