Logo

Shilpa Shetty New Restaurant: आयकर छापे के बाद भी शिल्पा शेट्टी ने दिखाई हिम्मत, खोल दिया नया रेस्टोरेंट

Shilpa Shetty New Restaurant: शिल्पा शेट्टी विवादों के बीच अपने नए रेस्टोरेंट का उद्घाटन कर सबको चौंकाया. बिना रिजर्वेशन और घर जैसी डिशेस के साथ उन्होंने हिम्मत और आत्मविश्वास दिखाया.

👤 Samachaar Desk 18 Dec 2025 06:45 PM

Shilpa Shetty New Restaurant: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. वजह उनकी कोई नई फिल्म या टीवी शो नहीं, बल्कि उनसे जुड़े विवाद हैं. बीते कुछ समय से उनका नाम अलग-अलग मामलों में सामने आ रहा है, जिसके चलते वे खबरों में छाई हुई हैं. पहले 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़ा मामला सामने आया और फिर हाल ही में आयकर विभाग की कार्रवाई ने सबका ध्यान खींच लिया.

मुंबई के दादर इलाके में स्थित शिल्पा शेट्टी के बैस्टियन रेस्टोरेंट पर आयकर विभाग ने छापा मारा. इस खबर ने रातों-रात सनसनी फैला दी. सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनलों तक हर जगह इसी मामले की चर्चा होने लगी. अभी लोग इस कार्रवाई को लेकर बातें कर ही रहे थे कि तभी शिल्पा ने एक ऐसा कदम उठाया, जिसने सभी को चौंका दिया.

नए रेस्टोरेंट का ऐलान

इन विवादों के बीच शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक नए रेस्टोरेंट की घोषणा की. उन्होंने साफ कहा कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप गलत हैं और वे अपने काम पर पूरा भरोसा रखती हैं. नए रेस्टोरेंट के ऐलान के साथ ही उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की कि वे मुश्किल हालात से डरने वालों में से नहीं हैं.

‘अम्माकाई’ नाम का नया रेस्टोरेंट

शिल्पा के नए रेस्टोरेंट का नाम ‘अम्माकाई’ रखा गया है. खास बात यह है कि यह रेस्टोरेंट उसी जगह पर खोला गया है, जहां पहले बैस्टियन रेस्टोरेंट था और जहां आयकर विभाग की कार्रवाई हुई थी. इस फैसले ने लोगों को हैरान कर दिया, क्योंकि आमतौर पर लोग ऐसे हालात में पीछे हट जाते हैं.

बिना रिजर्वेशन के एंट्री

रेस्टोरेंट की जानकारी देते हुए शिल्पा शेट्टी ने बताया कि ‘अम्माकाई’ में बिना किसी रिजर्वेशन के एंट्री होगी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि रेस्टोरेंट 19 दिसंबर से सुबह 11 बजे से रात 1 बजे तक खुला रहेगा. यानी लोग सीधे आकर खाना खा सकते हैं, किसी पहले से बुकिंग की जरूरत नहीं होगी.

शिल्पा ने एक वीडियो में बताया कि यह रेस्टोरेंट उनकी जड़ों और घर के खाने से जुड़ा हुआ है. उनके अनुसार, यहां मिलने वाला खाना उन्हें घर की याद दिलाता है. उन्होंने यह भी कहा कि बैस्टियन के पसंदीदा व्यंजन भी यहां मिलेंगे, ताकि पुराने ग्राहक खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर सकें.

फैंस ने की हिम्मत की तारीफ

शिल्पा शेट्टी के इस फैसले के बाद उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर उनकी हिम्मत की तारीफ की. कई लोगों का कहना है कि विवादों के बीच नया रेस्टोरेंट खोलना आसान फैसला नहीं है. उनके फैंस इसे शिल्पा की मजबूत सोच और आत्मविश्वास का उदाहरण मान रहे हैं.