Logo

मेट गाला में छाए दिलजीत दोसांझ, अब 60 की उम्र में करेंगे ऐसा काम जिसे सुनकर फैंस रह गए हैरान

मेट गाला से लेकर 60 की उम्र में अमृत लेकर हॉलीवुड फिल्मों में लंबी दाढ़ी और कृपाण के साथ दिखने का सपना—दिलजीत दोसांझ का ये खुलासा फैंस को हैरान कर देगा!

👤 Samachaar Desk 10 Aug 2025 10:19 AM

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के चमकते सितारे और ग्लोबल आइकॉन दिलजीत दोसांझ ने 5 मई 2025 को मेट गाला में अपने डेब्यू से भारत का नाम रोशन किया. न्यूयॉर्क में आयोजित इस प्रतिष्ठित फैशन इवेंट के ब्लू कार्पेट पर उनका रॉयल अंदाज देखते ही बन रहा था. प्रबल गुरुंग के डिजाइन किए परिधान में दिलजीत ने न केवल स्टाइल दिखाया बल्कि अपनी पंजाबी सांस्कृतिक जड़ों को भी सम्मान दिया. मेट गाला 2025 में उन्होंने ब्लैक डैंडीज्म थीम को अपनाते हुए पटियाला के महाराजा को श्रद्धांजलि दी.

मेट गाला में रॉयल एंट्री और सांस्कृतिक गर्व

दिलजीत का लुक भारतीय और पश्चिमी फैशन का बेहतरीन संगम था. उन्होंने इस मौके पर खुलासा किया कि वह पटियाला के महाराजा के असली आभूषण पहनना चाहते थे, लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिली. फिर भी, उनका पहनावा और अंदाज इतना प्रभावशाली था कि दर्शकों को असली शाही अहसास हुआ.

“दुनिया मुझे जाने, मैं किसी को न जानूं”

एक इंटरव्यू में दिलजीत ने अपने बचपन के सपनों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि बचपन से ही वह चाहते थे कि पूरी दुनिया उनका नाम जाने, जबकि वह खुद किसी को न जानते हों. इस सपने को वह बचपन में एक “मूर्खतापूर्ण ख्वाहिश” मानते थे, लेकिन आज वह इसे जी रहे हैं. उन्होंने हंसते हुए बताया कि उन्हें वैनिटी, लाइट्स और स्पॉटलाइट का मजा आता है, जो कभी उनकी जिंदगी का हिस्सा नहीं था.

दिलजीत का सफर एक मध्यमवर्गीय परिवार से शुरू हुआ, लेकिन मेहनत, टैलेंट और अलग पहचान ने उन्हें इंटरनेशनल स्टार बना दिया. आज उनकी फैन फॉलोइंग दुनिया भर में है और वह अपने सपनों की जिंदगी जी रहे हैं.

60 साल के बाद का अनोखा प्लान

दिलजीत ने इंटरव्यू में अपने भविष्य के लक्ष्यों का भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 60 साल की उम्र के बाद वह अमृत लेना चाहते हैं—जो सिख समुदाय में दीक्षा का महत्वपूर्ण समारोह है. वह खुद को एक पारंपरिक सिख के रूप में देखना चाहते हैं, लंबी दाढ़ी और कृपाण के साथ.

हॉलीवुड में सरदारजी का ग्लोबल इम्पैक्ट

दिलजीत का सपना है कि अमृत लेने के बाद वह हॉलीवुड फिल्मों में ऐसे सिख किरदार निभाएं जो वैश्विक दर्शकों को भारतीय सिख पहचान से जोड़ सकें. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “तब तक मैं अंग्रेजी भी सीख लूंगा और उसके बाद भगवान उठा ले.”