बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए ही नहीं, बल्कि अपने ह्यूमर और सोशल मीडिया पर बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. वह अक्सर ऐसे मुद्दे उठा देते हैं जिनसे आम लोग भी जुड़ाव महसूस करते हैं. इस बार उन्होंने एक बेहद सामान्य लेकिन मजेदार विषय छेड़ दिया—पब्लिक टॉयलेट के बाहर लगे साइन बोर्ड्स का कन्फ्यूजन.
अनुपम खेर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह आजकल रेस्टोरेंट, थिएटर या स्टूडियो के बाहर लगे टॉयलेट साइन कई बार समझने में मुश्किल पैदा करते हैं. वीडियो में वह कहते हैं, "पहले तो सिंपल होता था—लेडीज और जेंट्स. लेकिन अब ऐसे-ऐसे डिजाइन और पेंटिंग्स बना देते हैं कि कुछ पल के लिए समझ ही नहीं आता कौन सा वॉशरूम किसके लिए है.” उन्होंने यह वीडियो एक स्टूडियो के बाहर खड़े होकर बनाया, जहां साइन बोर्ड देखकर उन्हें खुद को समझने में समय लगा कि किस तरफ जाना है.
वीडियो के साथ अनुपम खेर ने कैप्शन में पूछा, "क्या आपके साथ भी ऐसा कन्फ्यूजन होता है?" इस सवाल पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, "जी हां, एक बार मैं गलती से गलत वॉशरूम में चला गया था.” दूसरे ने कमेंट किया, "बिलकुल सही सर, कुछ चीजें सिंपल ही बेहतर होती हैं.”तीसरे यूजर का कहना था, "महिला/पुरुष लिखना ज्यादा आसान और स्पष्ट है, क्रिएटिविटी यहां नहीं चाहिए.”
View this post on Instagram
रोजमर्रा के मुद्दों में भी ढूंढ लेते हैं ह्यूमर
अनुपम खेर का यह वीडियो इस बात का उदाहरण है कि वह कितनी आसानी से रोजमर्रा की छोटी-छोटी परेशानियों को हंसी-मजाक में बदल देते हैं. यही कारण है कि उनकी पोस्ट पर लाखों लोग रिएक्ट करते हैं और खुद को उनकी बात से जोड़ पाते हैं.
वर्क फ्रंट पर भी बिजी
काम के मोर्चे पर अनुपम खेर हाल ही में अपनी फिल्म 'तन्वीः द ग्रेट' को लेकर चर्चा में थे. यह फिल्म भारतीय सेना और ऑटिज्म पर आधारित है. कहानी एक युवा लड़की तन्वी की है, जो अपनी मां और दादा के साथ रहती है और अपने दिवंगत पिता से प्रेरित होकर सेना में शामिल होने का सपना देखती है. फिल्म में अनुपम खेर के साथ शुभांगी दत्त, बोमन ईरानी, करण टैकर और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
➤