Logo

Zubeen Garg Songs : जुबिन गर्ग के 5 ऐसे हिंदी गाने जो आज भी दिलों को छू जाते हैं..!

Zubeen Garg Death: जुबिन गर्ग, बहुभाषी सिंगर, जिन्होंने 32 हजार से ज्यादा गाने गाए, सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग दुर्घटना में निधन हो गया. उनकी आवाज आज भी संगीत प्रेमियों के दिलों में बसी है.

👤 Samachaar Desk 19 Sep 2025 06:23 PM

Zubeen Garg Songs : फिल्मी दुनिया में गानों का स्थान बहुत बड़ा होता है. इसी संगीत के माध्यम से कई सिंगर्स ने अपनी अलग पहचान बनाई है. उनमें से एक नाम जुबिन गर्ग का है, जिन्होंने अपने करियर में कई भाषाओं में अपनी आवाज का जादू बिखेरा. जुबिन मुख्य रूप से असमिया, बंगाली और हिंदी फिल्मों के लिए गाने के लिए जाने जाते थे. हाल ही में एक दुखद खबर ने उनके प्रशंसकों को झकझोर दिया है- 19 सितंबर को सिंगापुर में हुए एक दुर्घटना में जुबिन गर्ग का निधन हो गया.

जुबिन गर्ग हाल ही में नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में शामिल होने सिंगापुर गए थे. वहां स्कूबा डाइविंग करते समय वे अचानक बेहोश हो गए. गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वे अपनी जान नहीं बचा सके. 53 वर्ष की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. जुबिन ने अपने प्रोफेशनल करियर में लगभग 60 भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए थे और करीब 32 हजार गानों की उपलब्धि हासिल की थी.

जुबिन गर्ग के कुछ यादगार हिंदी गाने

जुबिन गर्ग ने हिंदी सिनेमा को कई हिट गाने दिए हैं जो आज भी दिलों में बसे हुए हैं. उनमें से पांच गानों को खास तौर पर याद किया जाता है:

या अली: 2006 की फिल्म 'गैंगस्टर' का ये गाना जुबिन की आवाज में सुनने वालों को मंत्रमुग्ध कर देता है. ये क्राइम थ्रिलर फिल्म इमरान हाशमी और कंगना रनौत के लिए प्रसिद्ध है.

दिल तू ही बता: फिल्म 'क्रिष 3' का यह गीत ऋतिक रोशन और कंगना रनौत के रोमांटिक अंदाज़ को बढ़ाता है. राकेश रोशन की निर्देशन में बनी इस फिल्म में जुबिन ने अपनी खास पहचान बनाई.

क्या राज है: 2012 की फिल्म 'राज 3डी' का यह गाना जुबिन और श्रेया घोषाल की आवाज में खास लोकप्रिय हुआ.

जाना है: रोहन सिप्पी के निर्देशन में बनी फिल्म 'दम मारो दम' का यह गीत अभिषेक बच्चन और बिपाशा बसु के साथ जुड़ा हुआ है.

वो भीगे पल: 2007 की फिल्म ‘मनोरमा सिक्स फीट अंडर’ का यह गीत भी जुबिन की गायकी का एक बेहतरीन उदाहरण है.

शुरुआती दौर और संगीत की विरासत

जुबिन ने 19 साल की उम्र में अपना पहला एल्बम 'अनामिका' रिलीज किया था. बॉलीवुड में उन्होंने कई लोकप्रिय गाने गाए, लेकिन ‘या अली’ ने उन्हें खास पहचान दिलाई और बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड भी मिला. इसके अलावा जुबिन एक प्रतिभाशाली इंस्ट्रूमेंटलिस्ट भी थे, जो 12 अलग-अलग प्रकार के संगीत वाद्य बजा सकते थे.

जुबिन गर्ग का जाना संगीत की दुनिया के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनकी आवाज ने कई भाषाओं और संस्कृतियों को जोड़ा और दिलों को छू लिया. वे केवल एक सिंगर नहीं, बल्कि एक सांगीतिक प्रेरणा थे, जिनका संगीत सदैव याद रखा जाएगा.