Logo

आलिया भट्ट की 'अल्फा' पर बवाल, यूजर्स ने एक्ट्रेस के बयान पर किया जमकर ट्रोल..!

आलिया भट्ट ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद से लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. आखिर ऐसा क्या कहा है एक्ट्रेस ने आइए जानते हैं-

👤 Samachaar Desk 24 Sep 2025 07:20 PM

बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म अल्फा को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म यशराज फिल्म्स (YRF) के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हालांकि फिल्म की रिलीज से पहले ही ये सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है, वजह है आलिया का बयान जिसमें उन्होंने अल्फा को अपनी "पहली एक्शन फिल्म" बताया.

आलिया भट्ट ने हाल ही में इटली के मिलान शहर में एक ग्लोबल इवेंट में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म अल्फा को लेकर बात की. उन्होंने कहा, “अल्फा मेरे लिए एक बड़ी फिल्म है क्योंकि एक्शन में ये मेरा पहला वेंचर है.” इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने उन्हें तुरंत आड़े हाथों ले लिया. दरअसल, आलिया पहले ही दो एक्शन-ओरिएंटेड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं- जिगरा और नेटफ्लिक्स की फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन. ऐसे में अल्फा को "पहली एक्शन फिल्म" बताना, दर्शकों को गले नहीं उतरा.

सोशल मीडिया पर ट्रोल्स की बाढ़

आलिया के इस बयान का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है और ट्रोलर्स ने उन्हें झूठ बोलने के लिए घेर लिया है. एक यूजर ने लिखा, “अल्फा के बाद इस फिल्म को भी भूल जाएंगी.” एक अन्य ने तंज कसते हुए कहा, “ये अपनी फ्लॉप फिल्मों को पहचानती तक नहीं हैं.” वहीं किसी ने मजाक में कहा, “हम कभी भी कलंक, सड़क 2, जिगरा और हार्ट ऑफ स्टोन की बात नहीं करते.”

इन प्रतिक्रियाओं से साफ है कि लोगों की याददाश्त और नजरें काफी तेज हैं. सोशल मीडिया पर किसी भी गलती को लोग तुरंत पकड़ लेते हैं और उसकी चर्चा ट्रेंड बन जाती है.

YRF के स्पाई यूनिवर्स में नई कड़ी

‘अल्फा’ यशराज की स्पाई यूनिवर्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा है, जिसमें पहले सलमान खान की टाइगर, शाहरुख खान की पठान और ऋतिक रोशन की वॉर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में आ चुकी हैं. ‘अल्फा’ में आलिया के साथ शरवरी वाघ भी नजर आएंगी और फिल्म का निर्देशन शिव रवैल कर रहे हैं.