Salman Khan Debut Film : सलमान खान, एक ऐसा नाम जो आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है. पिछले 37 सालों से बॉलीवुड में एक्टिंग कर रहे सलमान ना सिर्फ सुपरहिट फिल्में देते आए हैं, बल्कि वो हिंदी सिनेमा के सबसे सफल और लोकप्रिय अभिनेताओं में शुमार हैं, उम्र के 60 की ओर बढ़ते हुए भी सलमान आज भी बड़े पर्दे पर लीड रोल निभा रहे हैं.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस सुपरस्टार का फिल्मी सफर आखिर कैसे शुरू हुआ था? सलमान को उनकी पहली फिल्म कैसे मिली थी? चलिए जानते हैं सलमान खान की पहली फिल्म से जुड़ी दिलचस्प कहानी.
बहुत कम लोग जानते हैं कि सलमान खान ने एक्टिंग से पहले फिल्म इंडस्ट्री में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था. स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कॉलेज में एडमिशन तो लिया, लेकिन फिल्मी दुनिया का सपना उन्हें इतना खींच लाया कि उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी.
साल 1988 में आई फिल्म ‘फलक’ में सलमान ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. इस फिल्म को शशिलाल के. नायर ने निर्देशित किया था और इसमें जैकी श्रॉफ, राखी, अनुपम खेर, परेश रावल, माधवी और शेखर कपूर जैसे बड़े सितारे नजर आए थे.
सलमान के पिता सलीम खान उस दौर में बॉलीवुड के मशहूर राइटर थे. लेकिन सलमान ने कभी भी अपने पिता की पहचान का फायदा उठाने की कोशिश नहीं की. उन्होंने खुद मेहनत से अपना रास्ता बनाने की ठानी.
एक बार सलमान निर्देशक जे. के. बिहारी से मिलने पहुंचे थे. वह उस समय फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ (1988) बना रहे थे, जिसमें रेखा और फारुख शेख लीड रोल में थे. सलमान वहां असिस्टेंट डायरेक्टर की नौकरी मांगने गए थे, लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया और उन्हें इस फिल्म में एक छोटा रोल मिल गया. यहीं से शुरू हुआ सलमान खान का एक्टिंग करियर. हालांकि ये एक साइड रोल था, लेकिन उन्होंने इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया.
सलमान खान की किस्मत वाकई चमक उठी जब उन्हें 1989 में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में लीड एक्टर का मौका मिला. इस फिल्म के निर्देशक सूरज बड़जात्या थे और यह फिल्म रिलीज होते ही ब्लॉकबस्टर हिट बन गई.
इस फिल्म ने सलमान को रातों-रात स्टार बना दिया. 'मैंने प्यार किया' को आज भी हिंदी सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ रोमांटिक फिल्मों में गिना जाता है. सलमान की मासूमियत, अभिनय और अंदाज को लोगों ने खूब सराहा.