Diwali 2025 : दीपावली, जिसे हम रौशनी, मिठाइयों और उत्सवों का पर्व मानते हैं, असल में एक आध्यात्मिक और ऊर्जावान रात्रि होती है. ऐसा माना जाता है कि इस रात मां लक्ष्मी स्वयं पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और जिन घरों में स्वच्छता, शुद्धता और सकारात्मकता होती है, वहां स्थायी रूप से सुख-समृद्धि का वास करती हैं.
लेकिन क्या केवल दीपक जलाने से लक्ष्मी मां प्रसन्न होती हैं? दीपावली की रात कुछ खास उपाय करने से आप देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा पा सकते हैं. आइए जानते हैं वे सरल लेकिन असरदार उपाय जो आपके घर में धन, सौभाग्य और शांति लाने में मदद करेंगे.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दीपावली की रात मां लक्ष्मी पृथ्वी पर आती हैं. ऐसे में घर को सजाना, खासकर मुख्य द्वार पर रंगोली बनाना, अत्यंत शुभ माना जाता है.
रंगोली आप रंगों या फूलों से बना सकते हैं. फूलों की रंगोली विशेष फलदायक मानी जाती है. रंगोली में काले रंग का प्रयोग नहीं करना चाहिए. और ध्यान रखें कि उसमें ईश्वर की आकृति न बनाएं, क्योंकि यह अपशकुन माना जाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, ईशान कोण यानी घर का उत्तर-पूर्व हिस्सा देवताओं का स्थान होता है.
इस दिशा को साफ-सुथरा और हल्का रखें. यहां गंदगी या भारी सामान नहीं होना चाहिए. इससे लक्ष्मी तत्व बढ़ता है और घर में स्थायी समृद्धि आती है.
मां लक्ष्मी का स्वागत करने के लिए घर के प्रवेश द्वार पर बंदनवार (तोरण) जरूर लगाएं.
इसे आम या अशोक के पत्तों से बनाएं. यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और सौभाग्य लाता है. यह संकेत है कि घर में शुभ कार्य और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो रहा है.
दीपावली की पूजा के बाद हर कमरे में शंख बजाना जरूरी होता है.
शंखनाद से घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलती है. नकारात्मकता और बुरी शक्तियां दूर होती हैं. साथ ही, शंख की आवाज से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
अक्सर लोग केवल गणेश जी और लक्ष्मी माता की पूजा करते हैं, लेकिन दीपावली की रात कुछ और देवी-देवताओं की पूजा भी शुभ मानी जाती है:
भगवान विष्णु – लक्ष्मी जी के पति. कुबेर देव – धन के देवता. इनकी पूजा से धन, वैभव और सफलता में वृद्धि होती है.
दीपावली को प्रकाश का पर्व कहा जाता है, इसलिए दीयों का महत्व बहुत अधिक होता है.
पूजा के लिए मिट्टी के दीपक इस्तेमाल करें. सभी दीपक घर के आग्नेय कोण (दक्षिण-पूर्व दिशा) में रखें. इससे आग्नेय ऊर्जा संतुलित रहती है, जो समृद्धि और सुरक्षा देती है.