Dharmendra Net Worth: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र, जिन्हें ही-मैन के नाम से भी जाना जाता है, फिलहाल मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. 89 साल के धर्मेंद्र की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. फिल्मों में अपनी अदाकारी से अलग पहचान बनाने वाले धर्मेंद्र की कुल संपत्ति लगभग 450-500 करोड़ रुपये बताई जाती है.
धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना जिले के साहनेवाल गांव में हुआ था. इनका असली नाम धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल है. इंटरमीडिएट की पढ़ाई के दौरान ही उनके मन में फिल्मों में जाने का सपना आया और उनका एक्टिंग का जुनून उन्हें मुंबई ले आया. उन्होंने अपने करियर में लगभग 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
धर्मेंद्र की दो शादियां हुई हैं. पहली पत्नी प्रकाश कौर से उन्हें चार बच्चे हुए – सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और अजीता. इसके बाद 1980 में उन्होंने हेमा मालिनी से शादी की और उनकी दो बेटियां – ईशा देओल और अहाना देओल हैं.
धर्मेंद्र ने 1960 में फिल्मी करियर की शुरुआत की. उनकी पहली फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ के लिए उन्हें केवल 51 रुपये मिले थे और यह रकम तीन निर्माताओं में मिलाकर दी गई थी. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में ऐसी पहचान बनाई कि पीछे मुड़कर नहीं देखा.
उनकी कुल संपत्ति 450-500 करोड़ रुपये के करीब बताई जाती है. इसमें फिल्मों से होने वाली कमाई, ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस इन्वेस्टमेंट शामिल हैं. धर्मेंद्र के नाम से ‘Garam-Dharam’ नाम की रेस्टोरेंट चेन भी है, जो कई शहरों में संचालित होती है.
धर्मेंद्र मुंबई में अपने शानदार घर के अलावा खंडाला और लोनावाला में 100 एकड़ का आलीशान फार्महाउस भी रखते हैं. इसे उन्होंने खेती और निजी समय बिताने के लिए बनाया है. इस फार्महाउस की कीमत लगभग 120 करोड़ रुपये बताई जाती है.
उनके पास महंगी और लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है, जिसमें मर्सिडीज-बेंज S-Class, SL500 और लैंड रोवर रेंज रोवर जैसी कारें शामिल हैं. उनकी पसंदीदा कार 65 साल पुरानी फिएट कार है, जिसे उन्होंने केवल 18,000 रुपये में खरीदी थी.