Logo

Ikkis OTT Release: धर्मेंद्र जी की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' OTT पर कब आएगी?

Ikkis OTT Release: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस', 25 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होगी. यह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में हैं.

👤 Samachaar Desk 17 Dec 2025 06:47 PM

Ikkis OTT Release: दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर थिएटर में रिलीज होने वाली है. फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं. अब ये भी साफ हो गया है कि थिएटर के बाद ये फिल्म ओटीटी पर भी उपलब्ध होगी.

'इक्कीस' एक युद्ध पर आधारित फिल्म है जिसे श्रीराम राघवन ने निर्देशित किया है. ये फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जो दर्शक धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाएंगे, वे इसे बाद में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे. फिल्म का थिएट्रिकल रन पूरा होने के बाद इसे डिजिटली उपलब्ध कराया जाएगा.

ओटीटी पर कब और कहां देखी जा सकेगी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के ओटीटी राइट्स प्राइम वीडियो ने खरीदे हैं. आम तौर पर फिल्मों को थिएट्रिकल रिलीज के 6 से 8 हफ्ते बाद ओटीटी पर रिलीज किया जाता है. ऐसे में संभावना है कि 'इक्कीस' फरवरी 2026 तक ओटीटी पर उपलब्ध हो सकती है. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फिल्म की ओटीटी डील की कीमत भी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है.

'इक्कीस' की कहानी

'इक्कीस' सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में अगस्त्य नंदा ने मेन रोल निभाया है. वे भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल का किरदार निभा रहे हैं. ये फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए अरुण खेतरपाल की कहानी दर्शाती है. उन्हें मरणोपरांत सर्वोच्च सैन्य सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था.

स्टार कास्ट

फिल्म में अगस्त्य नंदा के अपोजिट अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया नजर आएंगी. इसके अलावा, धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म में एकावली खन्ना, श्री बिश्नोई, विवान शाह, सिकंदर खेर, आर्यन पुष्कर और मानसी चावला भी हैं.