बिग बॉस 19 का खिताब जीतने के बाद गौरव खन्ना ने जश्न और निजी कार्यक्रम पूरे किए और फिर अपने काम पर ध्यान देना शुरू किया. इसी बीच उन्होंने अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए एक नया यूट्यूब चैनल शुरू किया.
चैनल लॉन्च की जानकारी गौरव ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी. उन्होंने बताया कि इस नए सफर में मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे का उन्हें पूरा सहयोग मिला है. गौरव ने यह भी कहा था कि तकनीकी या कंटेंट से जुड़ी किसी भी मदद के लिए वे इन्हीं दोनों से संपर्क करेंगे.
यूट्यूब वीडियो में गौरव ने बिग बॉस 19 के अनुभव पर भी बात की थी. उन्होंने कहा कि इस शो को अक्सर लड़ाई-झगड़े से जोड़ा जाता है, लेकिन उन्होंने खुद इस रास्ते को नहीं चुना और शांत तरीके से खेला.