Logo

दिल्ली सरकार की नई पहल: महिलाओं और ट्रांसजेंडरों के लिए डिजिटल फ्री बस सफर, बस इन डॉक्यूमेंट्स का होना जरूरी

Saheli Card : दिल्ली की महिलाओं और ट्रांसजेंडरों के लिए सहेली स्मार्ट कार्ड शुरू, जिससे डीटीसी बसों में बार-बार टिकट लेने की झंझट खत्म होगी और फ्री सफर आसान बनेगा.

👤 Samachaar Desk 21 Sep 2025 07:40 PM

Saheli Card : देश की राजधानी दिल्ली में हर दिन बड़ी संख्या में महिलाएं पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करती हैं. इनमें कई महिलाएं दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (डीटीसी) की बसों में सफर करती हैं. दिल्ली सरकार की ओर से महिलाओं को डीटीसी की बसों में फ्री सफर करने की सुविधा दी जाती है. इसके लिए पहले पिंक स्लिप जारी की जाती थी, लेकिन अब इस सुविधा को और सरल और डिजिटल बनाने के लिए सहेली स्मार्ट कार्ड की शुरुआत की गई है.

सहेली स्मार्ट कार्ड एक डिजिटल कार्ड है, जो महिलाओं और ट्रांसजेंडर लोगों को डीटीसी बसों में अलग से टिकट लेने की जरूरत खत्म कर देता है. इस कार्ड का इस्तेमाल करने से न केवल उनका समय बचेगा, बल्कि बार-बार टिकट खरीदने की झंझट भी खत्म हो जाएगी. यह पहल दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए की जा रही है.

किन लोगों को मिलेगा सहेली स्मार्ट कार्ड?

दिल्ली सरकार ने इस कार्ड को खासतौर पर उन महिलाओं और ट्रांसजेंडर लोगों के लिए बनाया है जो रोजाना पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करते हैं.

उम्र कम से कम 12 साल होनी चाहिए. कार्डधारी को दिल्ली का परमानेंट रेसिडेंट होना चाहिए. किराये पर रहने वालों को एड्रेस प्रूफ (जैसे बिजली बिल, राशन कार्ड, आधार कार्ड) देना होगा.

इन शर्तों को पूरा करने वाले ही सहेली स्मार्ट कार्ड का लाभ उठा सकते हैं.

किन लोगों को नहीं मिलेगा कार्ड?

सहेली स्मार्ट कार्ड सभी महिलाओं और ट्रांसजेंडर लोगों को नहीं मिलेगा। इसमें शामिल नहीं होंगे:

जिनकी उम्र 12 साल से कम है. जो दिल्ली के स्थायी निवासी नहीं हैं. जिनके पास सही एड्रेस प्रूफ या दस्तावेज नहीं हैं. किराये पर रहने वाले और दस्तावेज सही न देने वाले लोग.

इन मामलों में आवेदन रिजेक्ट किया जा सकता है.

कैसे होगा रजिस्ट्रेशन?

सहेली स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले डीटीसी के ऑफिशियल पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद किसी पार्टनर बैंक का चयन कर KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

जरूरी डॉक्यूमेंट:

आधार कार्ड पैन कार्ड एड्रेस प्रूफ (बिजली बिल, राशन कार्ड आदि) पासपोर्ट साइज फोटो

बैंक वेरिफिकेशन के बाद कार्ड सीधे रजिस्टर्ड एड्रेस पर भेज दिया जाएगा.