Logo

2016 में किया डेब्यू, सलमान खान की फिल्म में निभाया खास किरदार, अब ये कंटेस्टेंट बिग बॉस में मचा रही धमाल…!

‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट को घर से बाहर नहीं किया गया, बल्कि सीक्रेट रूम भेजा गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये वही फरहाना हैं जो सलमान खान की फिल्म में नजर आ चुकी हैं? सच जानकर आप चौंक जाएंगे…

👤 Samachaar Desk 30 Aug 2025 06:53 PM

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस बार भी लोगों के लिए खूब मनोरंजन लेकर आया है. 16 कंटेस्टेंट के साथ 24 अगस्त को इसकी शुरुआत हुई थी और हर सीजन की तरह इस बार भी सलमान खान ही शो को होस्ट कर रहे हैं. तमाम कंटेस्टेंट के बीच एक नाम जो लगातार चर्चा में बना हुआ है, वो है फरहाना भट्ट. घरवालों ने उन्हें बेघर करने का फैसला सुनाया था, लेकिन ‘बिग बॉस’ ने उन्हें बाहर करने की बजाय सीक्रेट रूम में भेजकर खेल को और दिलचस्प बना दिया.

सलमान खान की फिल्म में दिख चुकी हैं फरहाना

जम्मू-कश्मीर की रहने वाली फरहाना सिर्फ रियलिटी शो की वजह से ही नहीं, बल्कि अपने फिल्मी सफर की वजह से भी सुर्खियां बटोर रही हैं. कई लोगों को शायद ये नहीं पता कि वह पहले से ही बॉलीवुड में सक्रिय हैं और यहां तक कि सलमान खान की फिल्म में भी काम कर चुकी हैं.

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘नोटबुक’ सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी थी. इसमें जहीर इकबाल और प्रनुतन बहल ने डेब्यू किया था. इसी फिल्म में फरहाना ने ‘डॉली’ का किरदार निभाया था.

लैला-मजनू में भी नजर आईं

फरहाना की फिल्मोग्राफी यहीं खत्म नहीं होती. उन्होंने ‘लैला मजनू’ जैसी फिल्म में भी अहम रोल निभाया था. तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी स्टारर इस फिल्म में फरहाना ने ‘जसमीत’ का किरदार निभाया था. एक्टिंग के साथ-साथ वह सोशल एक्टिविस्ट के तौर पर भी काम करती रही हैं.

डेब्यू से अब तक का सफर

फरहाना भट्ट ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2016 में की थी. उनकी पहली फिल्म थी ‘सनशाइन म्यूजिक टूर एंड ट्रैवल्स’, जिसे शैलेंद्र सिंह ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में सनी कौशल भी नजर आए थे. इसी फिल्म से फरहाना ने बॉलीवुड में एंट्री ली थी.

बिग बॉस में सीक्रेट रूम का ट्विस्ट

बिग बॉस 19 के दौरान फरहाना का सफर और भी रोमांचक रहा. जब घरवालों ने उन्हें बेघर किया तो शो ने अचानक ट्विस्ट देते हुए उन्हें सीक्रेट रूम में भेज दिया. यहां उन्हें स्पेशल पावर दिए गए, जिससे उन्होंने घरवालों से जुड़े कई फैसले लिए. हालांकि अब वो वापस घर में लौट आई हैं और खेल को और ज्यादा दिलचस्प बना रही हैं.