मोहाली के लालड़ू इलाके में पुलिस ने कबड्डी खिलाड़ी कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की हत्या में शामिल एक गैंगस्टर हरपिंदर सिंह उर्फ मिद्दू को एनकाउंटर में घायल किया. घायल गैंगस्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक, हरपिंदर सिंह सीधे गोली चलाने वालों में शामिल नहीं था, लेकिन हत्या की साजिश में उसका नाम सामने आया है. इस दौरान पुलिस के दो जवान भी घायल हुए.
पुलिस ने इस मामले में दो शूटर और कुल तीन संदिग्धों की पहचान कर ली है. ये सभी एक गिरोह से जुड़े हैं, जो मोहाली में कबड्डी टूर्नामेंटों पर अपना दबदबा बनाए रखना चाहता था. पुलिस के अनुसार, गिरोह राणा बलाचौरिया को जेल में बंद गैंगस्टर जग्गु भगवानपुरिया का करीबी मानता था.
सोमवार को मोहाली में एक निजी कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान राणा बलाचौरिया पर हमला किया गया. हमलावरों ने उनकी टीम के सामने गोलियां चलाई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि हमलावर गोलियां चलाने के बाद मोटरसाइकिल से फरार हो गए.
पुलिस ने बताया कि इस हत्या के पीछे डोनी बल और लकी पटियाल से जुड़े गिरोह का हाथ है. आरोपियों ने इन शख्सियतों के इशारे पर वारदात को अंजाम दिया. एसएसपी हंस के मुताबिक, यह गिरोह कबड्डी टूर्नामेंट पर अपना दबदबा बनाए रखना चाहता था और राणा को जग्गु भगवानपुरिया का करीबी मानता था.
पुलिस के अनुसार, राणा बलाचौरिया की हत्या का मुख्य कारण कबड्डी टूर्नामेंटों में गिरोह का दबदबा बनाए रखना और जेल में बंद गैंगस्टर जग्गु भगवानपुरिया से जुड़े संबंध थे. यह गिरोह किसी भी कीमत पर अपने प्रभाव को बनाए रखना चाहता था.
घटना के बाद मोहाली पुलिस ने एनकाउंटर कर एक मुख्य संदिग्ध को घायल किया. जांच जारी है और पुलिस अन्य संदिग्धों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि सभी अपराधियों को जल्द पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना ने मोहाली और पंजाब में खेलों और गैंगस्टरों के बीच संबंध पर चिंता बढ़ा दी है. खेलों के नाम पर ऐसे अपराध का होना स्थानीय प्रशासन और खेल जगत के लिए चुनौती बन गया है.
Source: ANI