अर्चना पूरण सिंह, जो अक्सर अपनी फैमिली के साथ यूट्यूब चैनल पर व्लॉग्स के जरिए अपनी जिंदगी की झलकियां फैंस को दिखाती हैं, हाल ही में एक ऐसे अनुभव से गुजरीं, जिसने उन्हें झटका दे दिया. पति परमीत सेठी और बेटों के साथ दुबई घूमने गईं अर्चना की ये ट्रिप एक स्कैम की वजह से तनावभरी बन गई.
अर्चना ने iFly Dubai में इंडोर स्कायडाइविंग के लिए तीन स्लॉट ऑनलाइन बुक किए थे. लेकिन जब परिवार के साथ वह तय समय पर वहां पहुंचीं, तो उन्हें चौंकाने वाली सच्चाई का सामना करना पड़ा-उनके नाम से कोई भी बुकिंग नहीं मिली. उन्होंने अपने व्लॉग में बताया, "हमने सही तरीके से पेमेंट किया था, लेकिन वेबसाइट ही फेक निकली."
परमीत सेठी भी इस अनुभव से बेहद नाराज दिखे। उन्होंने कहा, "हजारों रुपये चले गए और अब लग रहा है कि क्या बाकी सब भी स्कैम हो सकता है?" अर्चना भी हैरानी जताते हुए कहती हैं, "मुझे यकीन नहीं हो रहा कि दुबई में ऐसा हुआ, जहां नियम इतने सख्त होते हैं."
अर्चना के बेटे आर्यमान ने वीडियो में बताया कि बुकिंग के समय उन्हें वेबसाइट पर टाइमिंग को लेकर कुछ गड़बड़ लगी थी. पहले स्कायडाइविंग का टाइम 4 मिनट लिखा था, जो एक और पेज पर 2 मिनट दिखा. मगर उन्होंने ये सोचकर दोबारा चेक नहीं किया कि ये ऑफिशियल वेबसाइट होगी.
परिवार ने स्कायडाइविंग के लिए अच्छी-खासी रकम खर्च की थी. लेकिन फर्जी वेबसाइट के झांसे में आने के कारण पूरा पैसा डूब गया. ये घटना अर्चना की दुबई ट्रिप की सबसे बड़ी नेगेटिव हाइलाइट बन गई.
हाल ही में अर्चना 'नदानीयां' शो में मिसेज ब्रागांजा मल्होत्रा के किरदार में नजर आई थीं. इसके अलावा वह ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नवजोत सिंह सिद्धू के साथ भी दिखाई दे रही हैं. लेकिन इन दिनों वह अपने बेटों के साथ यूट्यूब वीडियोज में सबसे ज्यादा एक्टिव रहती हैं.